Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsAttempted Burglary at Maruti Suzuki Showroom in Kaji Sarai CCTV Captures Four Suspects

कार के शोरूम में चोरी का प्रयास, 4 संदिग्ध दिखे

Varanasi News - बाबतपुर-वाराणसी राजमार्ग पर काजीसराय स्थित मारुति सुजुकी के शोरूम में बुधवार रात चोरी का प्रयास किया गया। CCTV फुटेज में चार संदिग्ध युवक दिखे हैं। चोरों ने वर्कशॉप के ऑयल रूम में घुसकर कई काउंटरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 13 Feb 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
कार के शोरूम में चोरी का प्रयास, 4 संदिग्ध दिखे

हरहुआ, संवाद। बाबतपुर-वाराणसी राजमार्ग पर काजीसराय के पास स्थित कार के एक शो रूम में बुधवार रात चोरी का प्रयास किया गया। कैमरे में 4 संदिग्ध युवक दिख रहे हैं। बड़ागांव पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों के पहचान में जुटी है। काजीसराय में मारुति सुजुकी नेक्सा का शोरूम है। जिसके मालिक आरके गुप्ता हैं। देर रात चोर सीढ़ी के सहारे परिसर में कूद गए। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चार संदिग्धों ने वर्कशॉप के ऑयल रूम से घुसकर कई काउंटरों की कुंडी तोड़कर खंगाला। कैश न होने के कारण उनके हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बाद सभी भाग गए। जबकि रात में 2 सुरक्षा गार्ड शोरूम के सामने, 2 पीछे, 2 यार्ड में रहते हैं। 6 सुरक्षा गार्डों के मौजूद होने के बाद भी चोरों के घुसने की भनक नहीं लग सकी। सुबह जब गेट खुला तो काउंटर के ताले टूटने की जानकारी हुई। इसके बाद कैमरे खंगाले गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें