Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsArrest of Mukhtar Ahmad Ansari for Disturbing Harmony over UP College Mosque Issue

यूपी कॉलेज: सौहार्द बिगाड़ने का एक आरोपी गिरफ्तार

Varanasi News - वाराणसी में यूपी कॉलेज में मजार और मस्जिद के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी करने के आरोप में मुख्तार अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। शिवपुर पुलिस ने लोहता से उसे पकड़ा जबकि एक अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 6 Dec 2024 08:45 PM
share Share
Follow Us on
यूपी कॉलेज: सौहार्द बिगाड़ने का एक आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी कॉलेज में मजार और मस्जिद के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर बयानबाजी कर सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी मुख्तार अहमद अंसारी को शिवपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि आरोपी को लोहता से पकड़ा गया है। जबकि एक अन्य आरोपी भोजूबीर के गुलाम रसूल की तलाश की जा रही है।

बता दें कि यूपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर गुरुवार को शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। सोशल मीडिया पर तथ्यहीन बयानबाजी का आरोप लगाते हुए लोहता के अलावल निवासी मुख्तार अहमद, भोजूबीर के गुलाम रसूल समेत 10 अज्ञात पर सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में केस दर्ज है। आरोप लगाया कि माहौल बिगड़ने से परिसर में पठन-पाठन और परीक्षाएं प्रभावित हो सकती हैं। इससे कॉलेज के छात्र आक्रोशित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें