Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi News14 Injured in Highway Collision Between Pickup and Car Near Lalpur Chatti

पिकअप से भिड़ी कार, 14 श्रद्धालु जख्मी

Varanasi News - मिर्जामुराद के लालपुर चट्टी के पास रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार और पिकअप की टक्कर में 14 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कार सवार प्रयागराज महाकुम्भ स्नान...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 23 Feb 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
पिकअप से भिड़ी कार, 14 श्रद्धालु जख्मी

मिर्जामुराद, संवाद। लालपुर चट्टी (मिर्जामुराद) के समीप हाई-वे पर रविवार सुबह पिकअप से तेज रफ्तार कार जा भिड़ी, हादसे में 14 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

सारनाथ थाना क्षेत्र के सलारपुर से कार सवार प्रयागराज महाकुम्भ स्नान कर लौट रहे थे। लालपुर के पास आगे चल रही पिकअप से कार जा भिड़ी। कार सवार सलारपुर निवासी 35 वर्षीय निखिल कुमार, 21 वर्षीय पूनम देवी, 14 वर्षीय मुस्कान, 16 वर्षीय खुशी, 60 वर्षीय मीरा देवी, 9 वर्षीय कृष्णा एवं एक अन्य घायल हो गए।

पिकअप सवार गाजीपुर के करिमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबीया नेवादा गांव निवासी 32 वर्षीय राजकुमार राजभर, 38 वर्षीय संतोष राजभर, 60 वर्षीय जीतन राम, 35 वर्षीय रवींद्र राजभर, 40 वर्षीय देवेंद्र राजभर, 45 वर्षीय समंती देवी, 52 वर्षीय गिरजा देवी, 29 वर्षीय सुमन देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने सभी घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया। दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। पिकअप सवार भी प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें