संभल हिंसा के बाद मस्जिद के सामने बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी को जिला कंट्रोल रूम बनाने की कवायद तेज
- यूपी में संभल हिंसा के बाद बनाई गई सत्यव्रत पुलिस चौकी जल्द ही जिला पुलिस कंट्रोल रूम के रूप में विकसित की जाएगी। जिला प्रशासन अब सत्यव्रत चौकी को कंट्रोल रूम के रूप में विकसित करने की योजना में जुटा है। इसके लिए क्षेत्र में नापजोख शुरू हो चुकी है।

यूपी में संभल हिंसा के बाद बनाई गई सत्यव्रत पुलिस चौकी जल्द ही जिला पुलिस कंट्रोल रूम के रूप में विकसित की जाएगी। जिला प्रशासन अब सत्यव्रत चौकी को कंट्रोल रूम के रूप में विकसित करने की योजना में जुटा है। इसके लिए क्षेत्र में नापजोख शुरू हो चुकी है। चौकी प्रभारी आशीष तोमर ने बताया कि यहां आधुनिक नियंत्रण कक्ष भी तैयार किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि यह जनता के सहयोग और शांति की भावना का परिणाम है कि अभी तक यहां कोई विवाद नहीं आया है। चौकी पर सभी आवश्यक सुविधाएं जल्द पूरी की जाएंगी।
जामा मस्जिद के ठीक सामने नवनिर्मित सत्यव्रत पुलिस चौकी को खुले हुए पांच दिन बीत चुके हैं। चौकी इंचार्ज आशीष कुमार तोमर ने बताया कि यहां अब तक कोई भी कोई भी लिखित या मौखिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। यह स्थिति न केवल क्षेत्र की शांति और सौहार्द का संकेत देती है, बल्कि स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन पर बढ़ते भरोसे को भी दर्शाती है। 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के बाद इस संवेदनशील क्षेत्र में स्थायी शांति व्यवस्था हेतु चौकी की स्थापना की गई थी।
पुलिस की निगरानी जारी विशेष टीमें भी लगाईं
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के निर्देश पर संभल हिंसा के सर्भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों में सीसीटीवी फुटेज, वीडियो क्लिप और चश्मदीद गवाहों के आधार पर पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हिंसा के बाद पूरे शहर में पोस्टर लगाकर फरार उपद्रवियों की पहचान सार्वजनिक की गई थी, लेकिन इन पोस्टरों में शामिल किसी भी आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।