Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Pakistani Citizens Tracking by Intelligence agencies Helpline number for Kashmiri Students

यूपी में पाकिस्तानी नागरिकों का पता लगा रहा खुफिया तंत्र, कश्मीरी छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रयागराज में अलर्ट जारी कर दिया गया है। महाकुम्भ से पहले प्रयागराज में विजिट वीजा लेकर आए 31 पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में खुफिया विभाग जानकारी जुटाने में लगा है।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 26 April 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में पाकिस्तानी नागरिकों का पता लगा रहा खुफिया तंत्र, कश्मीरी छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रयागराज में अलर्ट जारी कर दिया गया है। महाकुम्भ से पहले प्रयागराज में विजिट वीजा लेकर आए 31 पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में खुफिया विभाग जानकारी जुटाने में लगा है। वहीं चार पाकिस्तानी नागरिकों के शॉर्ट टर्म वीजा लेकर आने की भी जानकारी मिली है। पुलिस सभी 35 पाकिस्तानियों की टोह लेने में जुटी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसमें से कितने पाकिस्तानी लौट चुके हैं।

पुलिस की मानें तो महाकुम्भ मेला के दौरान पाकिस्तानी वीजा पर रोक लगी थी। महाकुम्भ मेला समाप्त होने के बाद से अब तक एक भी पाकिस्तानी नागरिक का प्रयागराज आगमन नहीं हुआ है। हालांकि महाकुम्भ के पहले 31 पाकिस्तानी नागरिक विजिट वीजा (लॉन्ग टर्म) लेकर प्रयागराज आए थे। इसके अलावा चार पाकिस्तानी नागरिक शॉर्ट टर्म वीजा लेकर आए। इसमें में अधिकांश पाकिस्तानी लौट चुके होंगे।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के विरोध में मेरठ बंद,सड़कों पर जनसैलाब, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रयागराज आए पाकिस्तानी नागरिकों की कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस की खुफिया विभाग इन पाकिस्तानी नागरिकों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने में जुटी है। वहीं जो पाकिस्तानी अभी यहां हैं तो वर्तमान में उनकी क्या गतिविधियां हैं, इन सभी बिंदुओं पर जानकारी ली जा रही है।

कश्मीरी छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कश्मीरी नागरिकों को लेकर बयानबाजी की जा रही है। प्रयागराज पुलिस ने कश्मीरी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सात और सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंस (शुआट्स) में कुल तीन कश्मीरी छात्र अध्ययनरत हैं। इसमें चार छात्रा और नौ छात्र हैं।

डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने सभी कश्मीरी छात्र-छात्राओं से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। एमबी हॉस्टल के मुख्य गेट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रयागराज पुलिस ने कश्मीरी छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454402863 जारी किया है। साथ ही किसी भी तरह की शिकायत होने पर तत्काल सूचना देने की अपील की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें