Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Mauni Amavasya Shahi Snan no Vehicles allowed no VIP Zone

मौनी अमावस्ता के लिए महाकुंभ में तैयारी जारी, वाहनों की नो-एंट्री, कोई वीआईपी जोन नहीं

  • महाकुम्भ मेला में मौनी अमावस्या व वसंत पंचमी तक श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात सुचारू रखने के लिए शहर में कुल नौ स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। महाकुंभ क्षेत्र को नो-व्हीकल और नो-वीआईपी जोन घोषित किया गया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजFri, 24 Jan 2025 07:44 AM
share Share
Follow Us on
मौनी अमावस्ता के लिए महाकुंभ में तैयारी जारी, वाहनों की नो-एंट्री, कोई वीआईपी जोन नहीं

महाकुम्भ मेला में मौनी अमावस्या व वसंत पंचमी तक श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात सुचारू रखने के लिए शहर में कुल नौ स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। महाकुंभ क्षेत्र को नो-व्हीकल और नो-वीआईपी जोन घोषित किया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिए या भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए योजना तैयार की गई है। मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में कोई भी वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा या भक्तों सहित किसी भी आगंतुक के लिए पास प्रणाली नहीं होगी और वाहनों को निर्दिष्ट पार्किंग स्थल से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी।

मेला के अंदर आज से सिर्फ पास वाले वाहनों को प्रवेश की छूट रहेगी। शेष सभी वाहनों पर बसंत पंचमी तक नो-इंट्री का आदेश जारी हो गया है। नए आदेशानुसार ओल्ड जीटी रोड से अलोपी देवी मंदिर के बगल से बाघम्बरी रोड होते हुए मेला के अस्थायी थाना अलोपी देवी मंदिर के समीप काली-2 पार्किंग में वाहन खड़े किए जाएंगे। बालसन चौराहे से हाशिमपुर पुल से होते हुए नागवासुकि रैम्प से नीचे तक आने वालों को नागवासुकि (बक्शी बांध) पार्किंग तक जाने की छूट रहेगी।

ये भी पढ़ें:सुनील पाल अपहरण मामले में पुलिसकर्मियों पर SSP का ऐक्शन, पूरी टीम लाइन हाजिर

वहीं बालसन चौराहे से श्रद्धालु हाशिमपुर पुल से बक्शी बांध उतरकर पानी की टंकी के बगल से नीचे उतरकर बघाड़ा पार्किंग में अपने वाहन खड़ी करेंगे। ईसीसी डिग्री कॉलेज पार्किंग व जमुना किश्चियन इंटर कॉलेज पार्किंग में पुराने श शहर से यमुना बैंक रोड से आने वाले वाहनों को पार्क कराया जाएगा। मम्फोर्डगंज से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को मजार चौराहे से आईईआरटी आरओबी से पार कर आईईआरटी ग्राउंड पार्किंग तक आ सकेंगे।

सीएमपी डिग्री कॉलेज व केपी ग्राउंड पार्किंग में एमजी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु के वाहन खड़े होंगे। वहीं तेलियरगंज, शिवकुटी व गोविंदपुर से आने वाले अप्ष्ट्रान चौराहा होते हुए गंगेश्वर मंदिर के बगल पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। कर्नलगंज इंटर कॉलेज व मुस्लिम हॉस्टल ग्राउंड पार्किंग में अशोक नगर व कटरा से आने वाले वाहन खड़े होंगे। जबकि जीटी जवाहर चौराहा, हर्षवर्धन चौराहा व बांगड़ चौराहे से होकर आने वाले श्रद्धालुगण अपने वाहन को प्लाट नंबर 17 7 में पार्क कर सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें