Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Last Snan Parv Shivratri Ganga jal Increased water From kanpur barrage

महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व शिवरात्रि के पहले प्रयागराज में गंगा में बढ़ाया जल, कानपुर बैराज से छोड़ा पानी

  • महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पहले गंगा का जलस्तर बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। इस कड़ी में गुरुवार को गंगा बैराज कानपुर से गंगा में जल का डिस्चार्ज निरंतर बढ़ाया जा रहा है। 24 घंटे में बैराज से 510 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज बढ़ाया गया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजFri, 21 Feb 2025 07:58 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व शिवरात्रि के पहले प्रयागराज में गंगा में बढ़ाया जल, कानपुर बैराज से छोड़ा पानी

महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पहले गंगा का जलस्तर बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। इस कड़ी में गुरुवार को गंगा बैराज कानपुर से गंगा में जल का डिस्चार्ज निरंतर बढ़ाया जा रहा है। 24 घंटे में बैराज से 510 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज बढ़ाया गया है। वसंत पंचमी स्नान पर्व बीतने के बाद महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। शिवरात्रि के पहले गंगा का जलस्तर कम होने से श्रद्धालुओं को संगम में डुबकी लगाने में परेशानी होने लगी थी।

घुटने के नीचे संगम का जल होने के चलते श्रद्धालु डुबकी नहीं लग पा रहे थे। इस समस्या को देखते हुए गंगा बैराज कानपुर से बुधवार को 13500 क्यूसेक जल गंगा में छोड़ा गया। जबकि मंगलवार (18 फरवरी) को 12990 क्यूसेक जल बैराज से गंगा में छोड़ा गया था। महाकुम्भ शुरू होने के बाद अभी अब तक सर्वाधिक जल बैराज से छोड़ा गया है। बैराज से जल छोड़ने की मात्रा बढ़ाए जाने के बाद संगम के जलस्तर में सुधार दिखने लगा है।

ये भी पढ़ें:ताजमहल की नींव मजबूत करने को बनेगा रबर डैम, नौकायन की भी व्यवस्था

सिंचाई विभाग के अनुसार, गुरुवार को संगम का जलस्तर 72.34 मीटर हो गया। बुधवार को संगम जनता 72.30 मीटर था। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता रमेश कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए पर्याप्त जल मिलेगा। गर्मी बढ़ने से गंगा का जलस्तर घटेगा, इसकी जानकारी पहले से थी और इसी को ध्यान में रखकर गंगा बैराज कानपुर से गंगा में पानी डिस्चार्ज की योजना पहले से तैयार की गई थी। कार्यकारी अभियंता के मुताबिक, पूर्व में बनी योजना के अनुसार गंगा बैराज कानपुर से गंगा में जल छोड़ा जा रहा है।

महाकुम्भ के दौरान कानपुर बैराज से गंगा में छोड़ा गया जल

तारीख- डिस्चार्ज

10 फरवरी- 10,000 क्यूसेक

11 फरवरी- 10,300 क्यूसेक

12 फरवरी- 10,800 क्यूसेक

13 फरवरी- 11,900 क्यूसेक

14 फरवरी- 12,300 क्यूसेक

15 फरवरी- 12,350 क्यूसेक

17 फरवरी- 12550 क्यूसेक

18 फरवरी- 12990 क्यूसेक

19 फरवरी- 13,500 क्यूसेक

अगला लेखऐप पर पढ़ें