Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh 1569 trains in Past Five days including 212 Special from eight stations

महाकुंभ में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, पांच दिन में 212 स्पेशल समेत 1569 ट्रेनें चलीं

  • श्रद्धालुओं का रेला 16 फरवरी को ऐसा उमड़ा कि अगले चार दिन तक रेलवे स्टेशन पर आपात प्लान लागू करना पड़ा। श्रद्धालुओं की भीड़ को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तीनों जोन के रेलवे ने आठ स्टेशनों से ऑन डिमांड ट्रेनें चलाई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजFri, 21 Feb 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, पांच दिन में 212 स्पेशल समेत 1569 ट्रेनें चलीं

श्रद्धालुओं का रेला 16 फरवरी को ऐसा उमड़ा कि अगले चार दिन तक रेलवे स्टेशन पर आपात प्लान लागू करना पड़ा। श्रद्धालुओं की भीड़ को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तीनों जोन के रेलवे ने आठ स्टेशनों से ऑन डिमांड ट्रेनें चलाई। प्रयागराज जंक्शन के साथ प्रयाग, फाफामऊ, रामबाग, झुंसी, सूबेदारगंज, नैनी और छिवकी रेलवे स्टेशन से मेला विशेष एवं नियमित गाड़ियों सहित 1569 गाड़ियों का संचालन कर श्रद्धालुओं की यात्रा सुलभ कराई गई। गुरुवार रात आठ बजे तक 212 मेला विशेष एवं नियमित गाड़ियों का परिचालन किया गया।

प्रयागराज परिक्षेत्र के सभी आठ स्टेशनों से इतनी बड़ी संख्या में नियमित एवं विशेष गाड़ियों के संचालन के लिए रेलवे की ओर से सतत निगरानी के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि पूर्व दी गई सूचना के आधार में कुछ गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है, जबकि कुछ गाड़ियों का टर्मिनल स्टेशन प्रयागराज की जगह सूबेदारगंज किया गया है। एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी वॉर रूम से तथा डीआरएम हिमांशु बडोनी कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के लिए चलेंगी 1200 बसें, रेलवे स्टेशनों पर यात्री आश्रय

विमानों का शतक जारी, समस्या भी बढ़ी

हवाई यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। लेकिन शहर में चारों तरफ से मालवाहकों के प्रवेश पर लगी रोक से सामान की किल्लत बढ़ने लगी है। एयरपोर्ट पर भी समय पर दूध और ब्रेड न मिलने से यात्री परेशान हो रहे हैं। गुरुवार को भी सुबह दूध न मिलने से कई यात्री चाय के लिए परेशान हुए।

19 फरवरी को भी प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही का शतक लगा। 120 विमानों का संचालन हुआ, जिससे कुल 21219 यात्रियों ने हवाई सफर किया। इस दौरान 38 चार्टर प्लेन से 106 यात्री आए और 38 चार्टर प्लेन से 222 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी। वहीं, शेड्यूल फ्लाइट में इंडिगो की 21, एलाइंस एयर की पांच, अकासा की चार, स्पाइस जेट की 17 और एयर इंडिया की 15 विमानों की आवाजाही हुई। इस दौरान 10583 यात्रियों ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें