Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj 9 trains cancel including Bikaner express many routes changed check details

यूपी में बीकानेर एक्सप्रेस और मुरी समेत नौ ट्रेनें कैंसिल, कई के बदले रूट, देखें शेड्यूल

  • प्रयागराज से जुड़ी दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को पहले ही निरस्त किया जा चुका है। उत्तर मध्य रेलवे के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द किया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराज/मुरादाबादThu, 20 Feb 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में बीकानेर एक्सप्रेस और मुरी समेत नौ ट्रेनें कैंसिल, कई के बदले रूट, देखें शेड्यूल

रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर ट्रैक खाली रखने के लिए हावड़ा रूट की नौ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। हालांकि इससे यात्रियों की समस्या बढ़ गई है। ट्रेन निरस्त होने का मैसेज मिलने के बाद यात्री परेशान हैं। प्रयागराज से जुड़ी दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को पहले ही निरस्त किया जा चुका है। उत्तर मध्य रेलवे के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द किया है।

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 12307 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 22 व 23 फरवरी, 22307 हावड़ा-बीकानेर 21 फरवरी, 18101 टाटानगर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस 23 फरवरी, 12311 नेताजी एक्सप्रेस 20 और 21 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसके अलावा 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल 20, 21 फरवरी, 18309 संबलपुर-जम्मूतवी 24, 25 फरवरी, 12801 पुरी-नई दिल्ली 22, 23 फरवरी, 09526 नहरलगुन-हापा स्पेशल 01 मार्च और 09525 हापा-नहरलगुन स्पेशल 26 फरवरी को निरस्त रहेगी। वहीं 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक 27 फरवरी तक प्रयागराज जंक्शन की जगह छिवकी रेलवे स्टेशन से संचालित होगी।

ये भी पढ़ें:LIVE: हर रोज एक करोड़ से ज्यादा कर रहे स्नान, रेलवे का इमरजेंसी प्लान खत्म

विकास कार्यों के चलते लगाए गए ब्लॉकों से रेल यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। गाजियाबाद रुट पर महरौली-हापुड़ सेक्शन में आटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग के लिए चार घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। इससे महरौली व डासना स्टेशनों पर राधधानी समेत दर्जनभर गाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ। बुधवार को रामपुर-मूढ़ापांडे के बीच ब्रिज पर काम के चलते दोपहर में तीन घंटे का ब्लाक लिया गया। इसके चलते अमृतसर जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस को रूट बदलकर चलाया गया। ट्रेन चंदौसी होते हुए मुरादाबाद आई। इसके अलावा मुरादाबाद यार्ड में प्वाइंट बदलने के लिए ब्लाक लिया गया है।

रेल मंडल में रामपुर व दिल्ली रूट पर मरम्मत व अन्य कार्यो के लिए तीन से चार घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। लंबा ब्लॉक मुरादाबाद-गाजियाबाद रुट पर है। रेलवे इस रुट पर 130 किमी की रफ्तार से ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। इसके लिए अप व डाउन लाइनों के अपग्रेडेशन का काम चरणबद्ध चल रहा है। मार्च में महरौली से हापुड़ के बीच पहले फेस में आटोमैटिक सिग्नलिंग का काम पूरा होने के आसार है। 12 से चार बजे तक मंजूर ब्लाक के चलते दिल्ली व आनंद विहार आने जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार थमीं है। मंगलवार को इसका व्यापक असर रहा।

ये भी पढ़ें:जोजो और जॉनी की बातों पर प्रेमानंद महाराज जी लोट-पोट, लगाए खूब ठहाके

बुधवार को भी दिल्ली आने जाने वाली ट्रेनें लेट हो गई। डिब्रूगढ़ राजधानी समेत तमाम प्रमुख गाड़ियां लेट हो गई। गाड़ियों को डासना व महरौली में रुक रही है। श्रमजीवी आज नई दिल्ली करीब आठ घंटे की देरी से पहुंची। अब नई दिल्ली से इसे चार घंटे रिशेडयूल कर चलाया गया। यह ट्रेन रात आठ बजे आने की उम्मीद है। जबकि रामपुर-मूढ़ापांडे के बीच ब्रिज 1182 पर काम के चलते तीन घंटे का ब्लाक लिया गया। 12 से तीन बजे लिए गए ब्लाक का असर लेट चल रही दुर्गियाना एक्सप्रेस पर पड़ा। रामपुर होकर सीधे मुरादाबाद आने वाली ट्रेन को चंदौसी होकर चलाया गया। यह ट्रेन बरेली-मुरादाबाद के बीच डायवर्ट के चलते ट्रेन सात घंटें लेट हो गई। जबकि यार्ड में भी प्वाइंट बदलने का काम हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें