सौरभ हत्याकांड: पांच साल पहले साहिल संग भाग गई थी मुस्कान, तलाक तक पहुंची थी बात और फिर...
- मेरठ के सौरभ हत्याकांड में पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि 2020 में भी मुस्कान और साहिल दोनों घर छोड़कर फरार हो चुके थे। उस समय काफी विवाद हुआ था और सौरभ ने मुस्कान से अलग होने के लिए कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी। इस दौरान परिजनों ने समझौता करा दिया था।

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि 2020 में भी मुस्कान और साहिल दोनों घर छोड़कर फरार हो चुके थे। उस समय काफी विवाद हुआ था और सौरभ ने मुस्कान से अलग होने के लिए कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी। इस दौरान परिजनों ने समझौता करा दिया था। कुछ समय तक दोनों का मेलजोल बंद रहा, लेकिन सौरभ के लंदन जाने के बाद दोनों फिर मिलने लगे। साहिल और मुस्कान पहले भी कई बार हिमाचल भी घूमने जा चुके थे। मुस्कान तलाक ले सकती थी, लेकिन उसे डर था सौरभ, परिजनों के सामने साहिल से संबंधों को लेकर बदनाम करेगा। इसलिए हत्या की बात कही।
सौरभ हत्याकांड में साक्ष्य जुटाने का काम लगातार जारी है और अभियोजन से राय ली जा रही है। इस तरह के केस में पूर्व में लिखापढ़ी करने वाले एक्सपर्ट पुलिसकर्मियों से जानकारी लेने को कहा गया है, ताकि किसी भी स्तर पर चूक न हो जाए। पुलिस अधिकारियों का मानना है उन्होंने जो साक्ष्य संकलन किए हैं, उनमें से 10 महत्वपूर्ण साक्ष्य ऐसे हैं जो कोर्ट में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए काफी हैं।
सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने काफी सबूत जुटाए हैं। जांच में पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद बयान लिए, जिसमें हत्या की बात कबूली है। हालांकि यह बयान कोर्ट में मान्य नहीं हैं, लेकिन जिस तरह आरोपियों ने हत्या करना और सिर को धड़ से काटने और दोनों कलाई काटकर अलग करने की बात बताई, लाश उसी हालत में मिली है। पुलिस ने साहिल और मुस्कान की निशानदेही पर मुस्कान के घर से उस ड्रम को बरामद किया जिसमें लाश को सीमेंट के घोल में जमाया गया था। जब ड्रम काटा और लाश बरामद की उस समय भी वीडियोग्राफी कराई गई। आरोपियों के पास सौरभ की हत्या करने की वजह भी है और अन्य सबूत भी मुस्कान साहिल के खिलाफ हैं।