Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mathura Dalit Sisters Wedding Will be held under police Observation after barat Was beaten

बिन शादी लौटी दलित बहनों की बारात, अब पुलिस निगरानी में शादी, सपा जिलाध्यक्ष ने भेजा कन्यादान

  • मथुरा के गांव करनावल का पीड़ित दलित परिवार रिश्ता पक्का होने के बाद तैयारी में जुट गया है। टेंट, हलवाई तय हो गये हैं और शादी के कार्ड भी बंटने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर जिस जगह से पहले शादी होनी थी, वहीं पर बुधवार से टेंट वाला सजावट करेगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, मथुराWed, 5 March 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on
बिन शादी लौटी दलित बहनों की बारात, अब पुलिस निगरानी में शादी, सपा जिलाध्यक्ष ने भेजा कन्यादान

मथुरा के गांव करनावल का पीड़ित दलित परिवार रिश्ता पक्का होने के बाद तैयारी में जुट गया है। टेंट, हलवाई तय हो गये हैं और शादी के कार्ड भी बंटने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर जिस जगह से पहले शादी होनी थी, वहीं पर बुधवार से टेंट वाला सजावट करेगा। बेटियों के लिये कन्यादान देने वाले भी आगे आ रहे हैं। सीओ रिफाइनरी ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी कर शादी स्थल देखा।

बताते चलें कि 21 फरवरी की रात रास्ता निकलने को लेकर गांव के बाइक सवार (यादव) युवकों ने दो दलित दुल्हन बहन, रिश्तेदार, बारातियों के साथ मारपीट की थी। इनके तांडव को देख डर-सहम कर लड़के वाले बिना शादी किये बारात वापस ले गये थे। पिता की तहरीर पर पुलिस ने 15 नामजद व अन्य के खिलाफ डकैती जैसी संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सभी 15 नामजद गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिये।

ये भी पढ़ें:दलित बेटी की शादी में विवाद, शराब पीने से रोका तो मारपीट, बाराती-गांव वाले भिड़े

पीड़ित परिवार व उनके सहयोगी बेटियों की शादी की तैयारियों में जुट गये हैं। बताते हैं कि शादी की तैयारियों में हलवाई, टेंट वाले को एडवांस दे दिया गया है तो शादी के कार्ड रिश्तेदार, परिचित व राजनैतिक लोगों को बांटे जा रहे है। सात मार्च को शादी होने की तिथि तय होने के बाद सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने मंगलवार को गांव जाकर बेटियों के पिता से बातचीत कर शादी स्थल और वाहनों के खड़े होने के लिये पार्किंग आदि के बारे में जानकारी ली।

बेटियों के लिए आने लगा कन्यादान

दलित बेटियों की शादी तय होने के बाद लोग कन्यादान भी देने लगे हैं। बताते हैं कि सपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने दो प्रतिनिधि भेज बेटियों के लिये 51 हजार रुपये का कन्यादान भिजवाया तो हाइवे के की एक कॉलोनी से भी लोगों ने एक लाख रुपये का कन्यादान दिया है। अन्य सामाजिक लोग भी बेटियों की शादी में कन्यादान देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।