Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow Purvanchal Expressway Road Accident DCM collided with Container three dead

मध्य प्रदेश से आई डीसीएम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कंटेनर में जा घुसी, तीन की मौत

  • लखनऊ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। मध्य प्रदेश से बस्ती जा रही डीसीएम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 128 किलोमीटर पर आगे जा रही कंटेनर में जा घुसी। सड़क दुर्घटना में डीसीएम सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, गोसाईगंजSat, 8 Feb 2025 12:50 PM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश से आई डीसीएम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कंटेनर में जा घुसी, तीन की मौत

लखनऊ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। मध्य प्रदेश से बस्ती जा रही डीसीएम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 128 किलोमीटर पर आगे जा रही कंटेनर में जा घुसी। सड़क दुर्घटना में डीसीएम सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी है।

मध्यप्रदेश के लिम्बोदा उज्जैन निवासी बने सिंह पुत्र नारायण सिंह, तेजूलाल पुत्र मेरुलाल निवासी पाकडी जनपद साजापुर एमपी और अन्य व्यक्ति के साथ डीसीएम पर मछली लादकर बस्ती को जा रहे थे। वह तीनों रात करीब पौने बारह बजे गोसाईगंज थानाक्षेत्र से होकर गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 128 किलोमीटर के करीब गौरा के पास पहुंचे थे कि डीसीएम अनियंत्रित होकर सामने जा रही कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

ये भी पढ़ें:पुराना ट्रैक्टर खरीदकर पूजा करने गया परिवार, लौटते हुए पलटा, दबकर तीन की मौत

घटना स्थल पर बने सिंह व तेजू लाल की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक अन्य डीसीएम सवार को कूरेभार सीएचसी ले जाया गया। जहां तीसरे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे भटमई चौकी इंचार्ज ने यूपीडा कर्मचारियों की मदद से शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया डीसीएम सवार तीनों व्यक्तियों की मौत हो गई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें