Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lakhimpur Kheri Father In law Killed Daughter in law children said Baba killed mother

बाबा ने अम्मी को मार दिया- कहकर फफक कर रो पड़े बच्चे, ससुर ने बेरहमी से की थी बहू की हत्या

  • मृतका की चार साल की मासूम बेटी अरबिस घटना की चश्मदीद बताई जा रही है। अरबिस ने तोतली आवाज में बताया कि अम्मी को बाबा मारिन...। यह कह कर वह फफक-फफक का रो पड़ी और पास खड़े अपने दस वर्षीय भाई से लिपट गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखीमपुर-खीरीSun, 2 Feb 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
बाबा ने अम्मी को मार दिया- कहकर फफक कर रो पड़े बच्चे, ससुर ने बेरहमी से की थी बहू की हत्या

खीरी के मितौली में खंजननगर गांव में शुक्रवार को चाय बनाने को लेकर हुए विवाद में ससुर ने अपनी बहू की निर्मम हत्या कर दी थी। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे शव का पुलिस की गैर मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। संवेदनशील मामलों में भी पुलिस की गैर मौजूदगी एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। मृतका की चार साल की मासूम बेटी अरबिस घटना की चश्मदीद बताई जा रही है। अरबिस ने तोतली आवाज में बताया कि अम्मी को बाबा मारिन...। यह कह कर वह फफक-फफक का रो पड़ी और पास खड़े अपने दस वर्षीय भाई से लिपट गई।

मासूम की बात सुनकर मौके पर मौजूद हर आंख नम हो गई। मृतक के 10 वर्षीय बेटे शमन ने बताया कि सुबह बाबा ने उसे चाय का नाश्ता लेने के लिए गांव की ही दुकान पर भेज दिया जब वह कुछ देर बाद वापस लौटा तो बाबा खून से सना बांका और चाकू हाथ में लिए घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। शमन ने बताया कि बाबा बोले हमने तुम्हारी अम्मी को मार डाला है, रोना नहीं। हम लोगों को मौके से भगा दिया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में लापता गोरखपुर, बस्‍ती के सभी 35 श्रद्धालु घर पहुंचे, अपनों को राहत

मितौली थाना क्षेत्र के खंजननगर गांव में शुक्रवार को चाय बनाने को लेकर हुए विवाद में शरीफ गाजी उर्फ नेता ने अपनी बहू अवरुन्ना उर्फ सिम्मी की चाकू से वार का निर्मम हत्या कर दी थी। शनिवार को गांव में हर तरफ अवरुन्ना उर्फ सिम्मी की हत्या की ही चर्चाएं हो रही थी। शाम को अवरुन्ना उर्फ सिमी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेकिन ऐसे संवेदनशील मामलों में जब मायके और ससुराल पक्ष के दोनों लोग मौजूद थे तब भी पुलिस नहीं दिखी। एसएचओ राजू राव ने बताया कि वह न्यायालय के काम से बाहर हैं। चौकी प्रभारी कस्ता प्रशान्त श्रीवास्तव को लगाया गया था।

गिरफ्तारी की जगह बदलने से उठ रहे सवाल

खंजननगर गांव में बहू की हत्या करने वाले ससुर को पुलिस ने जेल भेज दिया है। लेकिन पुलिस की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना के दिन ही पुलिस आरोपी को थाने लेकर आई थी। जबकि पुलिस ने गिरफ्तारी का स्थान कहीं और बताया है। घटना के दिन अवधेश कुमार की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। तो आरोपी अपने दरवाजे पर ही कुर्सी डालकर आला कत्ल सहित बैठा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें