Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Gorakhpur Drunk JCB Driver killed man hit on head was scolding wife outside house

घर के सामने पत्नी को डांट रहे युवक की हत्या, बीच में आए जेसीबी ड्राइवर ने सिर पर मारा डंडा

  • गुरुवार की रात लगभग 8:15 बजे घर के सामने अपनी पत्नी को डांट रहे थे। इसी बीच सामने स्थित साहब सिंह के भट्‌ठे से जेसीबी ड्राइवर रोहित उर्फ रोहन पुत्र शमरनाथ ने उसके सिर पर डंडे से वार किया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरFri, 21 Feb 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
घर के सामने पत्नी को डांट रहे युवक की हत्या, बीच में आए जेसीबी ड्राइवर ने सिर पर मारा डंडा

गोरखपुर में उरुवा के इंद्रापार बुजुर्ग गांव में एक युवक के सिर पर डंडा मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान उसी गांव के 32 वर्षीय अजय कुमार पांडेय पुत्र स्व. दिग्विजयनाथ पांडेय के रूप में हुई है। मृतक के भाई चिंटू पांडेय ने पुलिस को दी गई तहरीर में जेसीबी चालक रोहित पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चिंटू ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 8:15 बजे घर के सामने अपनी पत्नी को डांट रहे थे। इसी बीच सामने स्थित साहब सिंह के भट्‌ठे से जेसीबी ड्राइवर रोहित उर्फ रोहन पुत्र शमरनाथ वहां आ गया।

बताया गया कि वह अजय से गाली-गलौज करने लगा। अजय ने विरोध किया तो डंडे से उनके सिर पर मार दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोट आयी। आनन-फानन में अजय को पीएचसी उरुवा ले जाया गया। वहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उरुवा थाने में तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया। आरोपित रोहित सिकरीगंज थाने के बेलसड़ी गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह नशे में था। पुलिस ने रात में ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए, साथ आने के बयान पर राहुल को मायावती का जवाब

दो साल पहले हुई थी छोटे भाई की मृत्यु

मृतक अजय चार भाई थे। उनके छोटे भाई विनय पांडेय की 2 साल पहले खजनी में दुर्घटना में निधन हो गया था। उनके तीसरे नंबर के भाई चिंटू पांडेय हैं। पिंटू पांडेय सबसे छोटे भाई हैं। मृतक अजय के तीन बच्चे हैं। एक 13 साल का बेटा, 10 साल की बेटी व 3 साल का बेटा है।

घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल

इस घटना के बाद से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। उनके भाई ने बताया कि उनके परिवार का एक नया घर भी है। अजय पांडेय की पत्नी व बच्चे उसी घर पर गए थे। उन्हें बुलाने के लिए वह वहां गए। पत्नी को घर के सामने ही घर चलने के लिए डांट रहे थे। इसी बीच भट्‌ठे से आया रोहित उनसे उलझ गया। उसके हाथ में डंडा था। उसने डंडे से सिर पर वार कर दिया। जिससे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें