Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly man Dead during Murder Attempt on other man with axe

कुल्हाड़ी के हमले में युवक घायल, अस्पताल लेकर भागे साथी, हमलावर बुजुर्ग की मौत

यूपी में बरेली के उझानी में ताश खेल रहे युवक पर एक बुजुर्ग ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमलावर बुजुर्ग को लोगों ने बीच-बचाव के दौरान पकड़ लिया, लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है।

Srishti Kunj संवाददाता, बदायूंSun, 27 April 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
कुल्हाड़ी के हमले में युवक घायल, अस्पताल लेकर भागे साथी, हमलावर बुजुर्ग की मौत

यूपी में बरेली के उझानी में ताश खेल रहे युवक पर एक बुजुर्ग ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमलावर बुजुर्ग को लोगों ने बीच-बचाव के दौरान पकड़ लिया, लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। अब तक की जांच में पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। उझानी कोतवाली के गांव वनगंवा में शनिवार को शाम गांव के रहनेद वाले 35 वर्षीय ओमेंन्द्र सिंह गांव के कुछ लोगों के साथ तालाब किनारे पेड़ की छाया में ताश खेल रहे थे। इसी बीच आए गांव के 60 वर्षीय किशन पाल सिंह ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर ओमेंन्द्र को घायल कर दिया।

हमला करते ही ओमेंन्द्र के साथियों ने हमलावर बुजुर्ग को दबोचा तो वह बेहोश हो गया। उधर, परिजन घायल ओमेंन्द्र को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस बेहोश बुजुर्ग को सीएचसी लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गांव वालों ने बताया कि बुजुर्ग किशन पाल और ओमेंन्द्र में कुछ साल पहले झगड़ा हो गया था। तभी से वह रंजिश चली आ रही थी। वहीं पुलिस की जांच में भी रंजिश की बात सामने आई है। मृतक बुजुर्ग गांव में अपने एक मंदबुद्धि पुत्र प्रशांत सिंह के साथ रहता था।

ये भी पढ़ें:जंगल में मिला युवक का शव, घर से बुलाकर ले गए फिर गला घोंटकर हत्या, आरोपी फरार

पत्नी दिल्ली में दूसरे पुत्र निशांत के साथ रहती है। जिन्हें पुलिस ने मोबाइल से सूचित कर दिया है। पत्नी और पुत्र के दिल्ली से आने पर पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी। वहीं अभी घायल की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि प्राथमिक जांच में मृतक के विषाक्त पदार्थ खाने की बात सामने आई है, जिससे हमला करने के कुछ देर बाद उसकी मौत होने की बात गांव वाले बता रहे हैं। आगे की कार्रवाई तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें