Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUttar Pradesh Board Exams Begin with Strict Surveillance and AI Monitoring

यूपी बोर्ड : आज 114 केंद्रों पर 72 हजार छात्र परीक्षा देंगे

Unnao News - उन्नाव में यूपी बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में 114 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की परीक्षा होगी। छात्रों पर सीसीटीवी और आर्टिफिशियल...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 23 Feb 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड : आज 114 केंद्रों पर 72 हजार छात्र परीक्षा देंगे

उन्नाव, संवाददाता। शहर में सोमवार से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में कुल 114 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें हाईस्कूल के 38449 और इंटरमीडिएट के 33883 विद्यार्थी शामिल होंगे। छात्रों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। रविवार को केंद्रों पर रोल नंबर की स्लिप चस्पा कर दी गईं। जिले के सभी केंद्रों की एक साथ निगरानी करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें 12 कम्प्यूटर और एक बड़ी एलईडी लगाई गई है। एक कंप्यूटर से करीब 12 केंद्र जोड़े गए हैं। कंट्रोल रूम पर नजर रखने के लिए मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा छह जोनल, 12 सेक्टर और प्रत्येक केन्द्र एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। प्रति कक्ष में दो कक्ष निरीक्षक लगाए जाएंगे। इसमें बेसिक शिक्षा के 2300 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 1600 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

दो पालियों में होगी परीक्षाएं, आज इन विषयों की परीक्षा

सोमवार को प्रथम पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक परीक्षा होगी। हाईस्कूल के छात्रों की हिंदी, प्रारम्भिक हिंदी और इंटर के लिए सैन्य विज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी। जबकि, दूसरी पाली में 2 से 5:15 बजे तक हाईस्कूल में हेल्थ केयर और इंटर में हिंदी, सामान्य हिंदी के छात्रों की परीक्षा कराई जाएगी।

केंद्र पर छात्रों को एक घंटे पहले पहुंचना होगा

परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा। जांच के बाद उन्हें गेट के अंदर एंट्री दी जाएगी। परीक्षा कक्ष में 20 मिनट पहले उन्हें बैठाया जाएगा। डीआईओएस ने सभी छात्रों को समय का ख्याल कर केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी है।

प्रवेश पत्र की आपत्तियों का हुआ निस्तारण

छात्रों के प्रवेश पत्र से जुड़ी करीब एक सैकड़ा आपत्तियां का निस्तारण कर दिया गया।प्रवेश पत्र में छात्र का नाम, अभिभावक का नाम, विषय, कक्षा जैसी त्रुटियों को दूर कराया गया। हालांकि, इस तरह की कमियों को निस्तारित करने के लिए 15 फरवरी तक का समय था। लेकिन, इसके बाद भी तमाम छात्रों के प्रवेश पत्र में इस तरह की खामियां बनी थीं। इसलिए परीक्षा के एक दिन पहले तक सही कराया गया।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी प्रयोग

परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग, इंटरनेट मीडिया पर भी निगरानी, जीरो फेंसिंग व सीसीटीवी आदि बंदोबस्त के अलावा उत्तर पुस्तिकाओं पर भी विशेष काम किया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं की विशिष्ट पहचान के लिए भी परिषद ने काम किया है। हाईस्कूल व इंटर की कापियों में जहां अलग-अलग पेज पर मोनोग्राम छापा गया है। वहीं, रंगों का निर्धारण भी पहली बार हुआ है। उत्तर पुस्तिकाओं पर सीरियल नंबर भी डाले गए हैं। इससे उत्तर पुस्तिकाओं की क्रमवार गिनती और निगरानी भी आसानी से हो सकेगी।

228 केन्द्र और वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक

परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक और वाह्यकेन्द्र व्यवस्थापक भी बनाए जा चुके हैं। 114 केंद्र और 114 ही वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक ड्यूटी में लगाए गए हैं। केंद्र पर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं की चाभी केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास है। दोनों के सम्मिलित होने पर ही लॉक खुलेगा।

कोट-

सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रों पर रोल नंबर की स्लिप भी लगा दी गई हैं। कड़ी चौकसी में परीक्षा कराने के लिए खास इंतजाम भी हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंजेलीजेंस जैसी कई व्यवस्थाएं शामिल हैं। परीक्षा पर सख्ती बनाए रखने के लिए लगातार मजिस्ट्रेटों की टीम जांच करेगी।

- एसपी सिंह, डीआईओएस उन्नाव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें