बिछिया में ट्रक की टक्कर से चाचा-भतीजी की मौत, महिला घायल
Unnao News - उन्नाव में एक ट्रक द्वारा बाइक में टक्कर मारने से चाचा-भतीजी की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तीनों निमंत्रण के बाद अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने घायल महिला को...
उन्नाव, संवाददाता। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बिछिया के पास सोमवार देर रात ट्रक के बाइक में टक्कर मारने से चाचा-भतीजी की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तीनों लोग उन्नाव से निमंत्रण कर अपने गांव मुंडेरखेड़ा लौट रहे थे। हादसे के बाद जख्मी महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है उधर आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जामकर हंगामा शुरू कर दिया। अजगैन थाना क्षेत्र के मुंडेर खेड़ा गांव की रहने वाली कांति अपनी दस वर्षीय बेटी निहारिका को लेकर अपने 22 वर्षीय देवर आशीष के साथ बाइक से शहर निमंत्रण में आई हुई थी। कार्यक्रम निपटने के बाद बाइक पर सवार होकर तीनों घर जा रहे थे तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की। जिससे तीनों करीब सौ मीटर तक घसीटते चले गए। हादसे में चाचा और भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को बिछिया सीएचसी पहुंचाया। जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसपी उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया कि शवों की पहचान अजगैन थाना क्षेत्र के मुंडेर खेड़ा गांव के रहने वाले आशीष व निहारिका के रूप में हुई है और जख्मी महिला कांती बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।ट्रक चालक को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।