Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Road Accident on Agra-Lucknow Expressway One Dead Five Injured

एक्सप्रेस वे पर खड़े वाहन में कंटेनर भिड़ा, चालक की मौत, पांच जख्मी

Unnao News - औरास थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित गहाखेड़ा गांव के पास शनिवार अलसुबह हुआ हादसा

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 16 Feb 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेस वे पर खड़े वाहन में कंटेनर भिड़ा, चालक की मौत, पांच जख्मी

औरास, संवाददाता। थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित गहाखेड़ा गांव के पास शनिवार अलसुबह सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से दूसरे कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे के समय खड़े कंटेनर के पहिया की हवा चेक कर रहे चालक की मौत व दूसरे कंटेनर पर सवार पांच लोग जख्मी हो गए। घायलों को औरास सीएचसी डॉक्टर प्राथमिक इलाज के बाद तीन की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, क्षतिग्रस्त कंटेनरों को हटा रही यूपीडा के्रन में सवारियों से भरी बस भिड़ गए। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को अन्य वाहनों से गंतव्य को रवाना कर आवश्यक कार्रवाई की है। मैनपुरी थाना कुरावली के कमलपुर गांव के रहने वाले तीस वर्षीय प्रदीप कुमार पेशे से चालक है। गुड़गांव से वह कंटेनर पर कार लादकर गुहाटी जा रहा था। शनिवार अलसुबह औरास थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित गहाखेड़ा गांव के सामने सड़क किनारे चालक कंटेनर खड़ा कर पहियों की हवा चेक कर रहा था। इसी दरम्यान पीछे से आ रहा कंटेनर आगे खड़े कंटेनर व उसके चालक प्रदीप कुमार को जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया। हादसे के बाद घायल प्रदीप कुमार की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई। दूसरे कंटेनर में सवार इटावा थाना बकेवर के ढाकाताल गांव निवासी रोहित कुमार (37) पुत्र रामनाथ, अमेठी थाना कासिमपुर के पूरे अजीम गांव निवासी रमेश (20) पुत्र राधेश्याम व राकेश (26) पुत्र रामप्रताप तथा औरैया थाना कुंदरकोट के नगला जादव गांव निवासी सुमित (19) पुत्र सर्वेश और सुनील (18) पुत्र राजकुमार घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम व पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी औरास पर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहित, रमेश व सुमित की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने कंटेनर चालक के शव की पहचान के बाद परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की है। ड्राइविंग लाइसेंस से पुलिस ने शव की पहचान की गई है। वही एक्सप्रेस-वे पर खड़े क्षतिग्रस्त कंटेनरों को हटाने आई यूपीडा की क्रेन में पीछे से आ रही बस टकरा गई। इस घटना में बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए। बस क्षतिग्रस्त होने के बाद यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेज दिया गया। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की गई है। उधर, हादसे में तीन घायलों को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें