लुधियाना में प्रसूता की मौत
Unnao News - उन्नाव में मजदूरी कर रही प्रसूता शशि की लुधियाना में प्रसव के बाद मौत हो गई। परिजनों ने उसकी मौत पर विश्वास नहीं किया और शव लेकर बांगरमऊ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। शशि के...

उन्नाव/गंजमुरादाबाद। गैर जनपद में मजदूरी कर रही प्रसूता की बेटे को जन्म देने के दौरान मौत हो गई। हालांकि, परिजनों को भरोसा नहीं हुआ और वह शव को लेकर लुधियाना से बांगरमऊ अस्पताल आ गए। यहां भी डॉक्टरों ने परिजनों को महिला की मौत होने की पुष्टि की। इसके बाद परिजन शव लेकर चले गए। बेहटामुजावर थानाक्षेत्र के चाहोलिया गांव निवासी मनफूल की बेटी शशि की शादी करीब पांच साल पहले थानाक्षेत्र कासिमपुर के बेहंदर गांव निवासी मुलायम उर्फ अवधेश से हुई थी। शादी के बाद से मुलायम पत्नी शशि के साथ लुधियाना में रहकर मजदूरी करते थे। शशि कुछ माह से गर्भवती थी। मंगलवार को प्रसव पीड़ा होने पर पति मुलायम ने पत्नी शशि को लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां शशि ने बेटे को जन्म दिया। प्रसव के कुछ देर बाद हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। हालांकि, परिजनों को शशि की मौत पर यकीन नहीं हुआ। शशि के जिंदा होने की आस में परिजन निजी वाहन के जरिए उसका शव लेकर बेहदर गांव पहुंचे। यहां शशि के जिंदा होने की उम्मीद लगाए परिजन उसे लेकर बांगरमऊ सीएचसी पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने शशि की जांच कर उसके मृत होने की पुष्टि कर दी। जिसके बाद हताश परिजन शव लेकर वापस लौट गए। अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार महिला की मौत एक दिन पहले ही हो गई थी। हालांकि परिजन शशि के जिंदा होने के कयास लगाते रहे। ग्रामीणों में यह घटना चर्चा का विषय बनी रही।
गलत इंजेक्शन से मौत का लगाया आरोप
शशि के पिता मनफूल ने बताया कि प्रसव के दौरान बेटी शशि की तबीयत बिगड़ गई थी। जिस पर लुधियाना स्थित अस्पताल के डॉक्टरों ने कोई इंजेक्शन लगा दिया था। इसके बाद बेटी को होश नहीं आया था। इस पर अस्पताल स्टॉफ ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।