Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Accident Truck Kills Local Grocer in Bangarmau

बांगरमऊ में ट्रक ने गल्ला व्यापारी को कुचला

Unnao News - बांगरमऊ में शुक्रवार को बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने गल्ला व्यापारी मोहम्मद अलीम को रौंद दिया। अलीम गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। चालक ट्रक छोड़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 21 Feb 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
बांगरमऊ में ट्रक ने गल्ला व्यापारी को कुचला

बांगरमऊ, संवाददाता। बाईपास मार्ग स्थित बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर के निकट शुक्रवार सुबह पैदल जा रहे गल्ला व्यापारी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इसके बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को सीज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बांगरमऊ नगर के मुकरियाना मोहल्ले के रहने वाले 40 वर्षीय मोहम्मद अलीम उर्फ मक्कू नगर की बाजार में सड़क किनारे फट्टा डालकर गल्ले का फुटकर कारोबार करते थे। शुक्रवार सुबह वह गल्ला खरीदने के लिए पड़ोसी गांव पंचू पुरवा पैदल जा रहे थे। इसी दौरान बाईपास मार्ग स्थित बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर के निकट बिल्हौर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अलीम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में घायल को सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही नगर के सैकड़ों नागरिक सहित पत्नी अख्तर जहां और अन्य परिजन अस्पताल पहुंच गए। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक सीज कर दिया है। अलीम अपने पीछे पत्नी अख्तर जहां, नाबालिग बेटे जैद (14) और बेटियों में मन्नत (11) तथा शहरीन (6) को छोड़ गया है। अलीम के पिता शौकत अली व मां की पहले ही मौत हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें