Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Accident on Agra-Lucknow Expressway Father and Two Children Killed Dozens Injured

उन्नाव में श्रद्धालुओं से भरी बस से कार टकराई, पिता और दो बच्चों की मौत

Unnao News - उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस-वे पर एक बस और कार की टक्कर में एक पिता और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे में बस में सवार दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 25 Feb 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
उन्नाव में श्रद्धालुओं से भरी बस से कार टकराई, पिता और दो बच्चों की मौत

उन्नाव, संवाददाता। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस-वे स्थित सिरधरपुर गांव के पास सोमवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी बस ( टेंपो ट्रैवलर) व कार की भिड़ंत में पिता व दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि बस में सवार दो दर्जन लोग चोटिल हो गए। यूपीडा टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। कन्नौज थाना अरौल क्षेत्र निवासी राघवेन्द्र सिंह पुत्र विशेश्वर दयाल अपनी पत्नी नंदनी और दो बेटियों श्रेष्ठ और बेबी के साथ कार से लखनऊ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई और सामने से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस से टकरा गई। बस में दिल्ली और अंबाला के करीब 30 यात्री सवार थे। हादसे में कार चालक राघवेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी एक बेटी व एक बेटा को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही थाना बांगरमऊ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी नंदनी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है। हादसे में बस में सवार दो दर्जन लोग भी घायल हो गए। पुलिस द्वारा सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। बांगरमऊ पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया है। फिलहाल शांति व्यवस्था बनी हुई है और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं है।

यह लोग घायल हुए है।

1. इवानी 3 पुत्री मनीष निवासी 628/सी हरीनगर नई दिल्ली

2. नीलम 55 पत्नी धर्मवीर पता उक्त

3. दक्ष 9 वर्ष पुत्र शांतिभूषण निवासी अंबाला सिटी अंबाला

4.अर्चना 35 पत्नी शांति भूषण निवासी अंबाला कैंट अंबाला

5. कृष्णा 48 पत्नी अभिनव सैनी हीर नगर नई दिल्ली

6. सोनू 36 पुत्र सुनील हीरानगर नई

दिल्ली

7. अनीता 36 पत्नी सरोज कुमार बारबाला पंचकूला हरियाणा

8. कुलदीप पुत्र रामस्वरूप 30 वर्ष निवासी राजासोनी जनपद पानीपत हरियाणा,

9. मनीष पुत्र किशन कांत हीर नगर नई दिल्ली

10 चारु पत्नी मनीष 34 हरीनगर दिल्ली

11. रचना पत्नी शिवम ठाकुर हीर नगर नई दिल्ली

12. शांति भूषण पुत्र विश्व मोहन 41 अंबाला कैंट अंबाला।

13. अभिनव पुत्र शांति भूषण 12 अंबाला

14. कृष्णा पुत्र मूलचंद 20 बवाना दिल्ली

15. रजनीश पुत्र शंभू मिश्रा हरीनगर दिल्ली 35 वर्ष

16. अज्ञात

17. रेशमी पत्नी रजनीश हरीनगर दिल्ली

18. सर्ग कुमार पुत्र रजनीश 7 वर्ष हरीनगर नई दिल्ली

19. सौव्या पुत्री रजनीश डेढ़ वर्ष हरीनगर नई दिल्ली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें