Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsThree Youths Assault Salesman Over Bottle Theft Complaint in Unnao

दूसरे की बोतल उठाने की शिकायत पर युवकों ने सेल्समेन व भाई को पीटा

Unnao News - उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में एक अंग्रेजी शराब ठेके पर तीन युवकों ने सेल्समेन के साथ मारपीट की। युवकों ने दूसरे की बोतल उठाने की शिकायत पर हमला किया और बचाने आए भाई को भी जख्मी कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 23 Feb 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे की बोतल उठाने की शिकायत पर युवकों ने सेल्समेन व भाई को पीटा

उन्नाव, संवाददाता। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के तकिया चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब ठेका पर शुक्रवार रात दूसरे की बोतल उठाने की शिकायत पर तीन युवक ने सेल्समेन से मारपीट की। बचाने आए भाई को भी युवकों ने पीट कर जख्मी कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस में दो नामजद व एक अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पिडना गांव के रहने वाले नीरज कुमार जायसवाल पुत्र मथुरा प्रसाद ने थाने पहुंच कर पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के तकिया चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब ठेका की दुकान का सेल्समेन है। शुक्रवार रात 10 बजे दुकान पर मौजूद था। तभी दुकान से रायल स्टैक की एक बोतल दूसरे की उठा ले जाने की बात कही। इसी बात को लेकर तकिया चौराहा निवासी आलोक गौड व अनूप सिंह तथा एक व्यक्ति में दुकान पर पहुंच और मुझे गाली गलौज देने लगे। गाली गलौज का विरोध करने पर मारने पीटने पर आमादा हो गए और बीच बचाव करने पहुंचे भाई विपिन जायसवाल को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर चले गए है। पीड़ित सैल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के तकिया चौराहा के रहने वाले आलोक व अनूप तथा एक अज्ञात व्यक्ति पर मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें