Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsQuality Issues in 80 Crore UP Projects by UPPCL Investigation Launched

यूपीपीसीएल के कामों में गड़बड़ी, सीडीओ ने मांगी कार्यों की सूची

Unnao News - उन्नाव, संवाददाता। 80 करोड़ के सरकारी बजट से कई काम करवा रही एजेंसी गुणवत्ता में खेल करने के कारण निशाने में आ गई है। यूपीपीसीएल नाम की यह एजेंसी जहा

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 12 Feb 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
यूपीपीसीएल के कामों में गड़बड़ी, सीडीओ ने मांगी कार्यों की सूची

उन्नाव, संवाददाता। 80 करोड़ के सरकारी बजट से कई काम करवा रही एजेंसी गुणवत्ता में खेल करने के कारण निशाने में आ गई है। यूपीपीसीएल नाम की यह एजेंसी जहां जनपद में एक दशक के अंदर अरबों रुपये के काम करवा चुकी है। वहीं इसके तमाम काम समय-समय पर जांच में गुणवत्ता के हिसाब से गड़बड़ पाए गए। मौजूदा समय भी जनपद के तमाम महत्वपूर्ण विकास कार्यों की जिम्मेदारी इसी एजेंसी को मिली हुई है। इन कामों भी गड़बड़ी मिलने लगी है। फिलहाल दो कामों में तो गड़बड़ी स्वयं सीडीओ ने जांच के दौरान पकड़ी है। जिसके बाद कराए जा रहे कामों से कुछ सैंपल आइआइटी तक को जांच के लिए भेजे गए हैं। यूपीपीसीएल के कामों में खेल को सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने एक फरवरी को मौका जांच में पाया है। एजेंसी भगवंत नगर विधानसभा के ब्लाक सुमेरपुर स्थित डौंड़ियाखेड़ा में विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांव के किसानों के अलावा जनपद रायबरेली के किसानों के लिए सिंचाई के लिए अहम 73 करोड़ की डलमऊ पंप परियोजना का काम करा रही है। यहां कराए जा रहे काम अधोमानक हैं। इसका खुलासा मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा मौका जांच के बाद किया था। सीडीओ ने काम में सिविल वर्क, पंप्स, पाइपलाइन व पूरे हाइड्रोलिक सिस्टम को प्रथम दृष्टया कार्य की गुणवत्ता से अधोमानक प्रतीत किया है। जिसके बाद पूरी परियोजना के सैंपल लेते हुए आइआइटी कानपुर व रुड़की से विस्तृत जांच करवाने के आदेश सीडीओ ने दिए हैं। इस परियोजना में खेल की शिकायत जनपद के सांसद साक्षी महाराज ने डीएम से की थी। जिसके बाद की गई जांच में प्रथम दृष्टया कार्य की गुणवत्ता अधोमानक पाई गई है। सांसद की शिकायत के बाद डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर गठित जांच समिति में सीडीओ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरदयाल अहरिवार और सिंचाई विभाग के शारदा खंड एक्सईएन शैलेश को जिम्मेदारी दी गई है।

दो काम जिनमें सीडीओ ने पकड़ी गड़बड़ी

सीडीओ ने यूपीपीसीएल द्वारा कराए जा रहे 80 करोड़ के कार्यों की सूची मांगी है। सूची मिलने के बाद निरीक्षण करने और कार्रवाई की बात सीडीओ ने की है। सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने छह दिन पहले यूपीपीसीएल द्वारा कराए जा रहे बी पंप कैनाल के निर्माण में अनियमितता पकड़ी थी। सीडीओ ने बताया कि संस्था ने देवमई गोशाला निर्माण में भी मानकविहीन कार्य किया था। अब कैनाल में खामियां मिली हैं। इसलिए उसके द्वारा जिले में कराए जा रहे कार्यों की सूची मांगी है। सभी का निरीक्षण किया जाएगा। यदि खामियां मिलेंगी तो कार्रवाई कराई जाएगी।

अभी आइआइटी नहीं पहुंचे सैंपल

सीडीओ ने बताया कि पंप कैनाल से लिए गए कामों की सैंपल तैयार हैं। अभी आइआइटी कानपुर व रुड़की को जांच के लिए भेजे नहीं गए हैं। जल्द ही भेजे जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें