दो बाइक की सीधी भिड़ंत में सिपाही की मौत
Unnao News - उन्नाव में बारा सगवर थाना क्षेत्र के परौरी गांव के पास बुधवार रात दो बाइकों की टक्कर में एक सिपाही की मौत हो गई। विकास कुमार, जो 2019 में पुलिस में भर्ती हुए थे, हेलमेट न पहनने के कारण गंभीर रूप से...
उन्नाव, संवाददाता। बारा सगवर थाना क्षेत्र के परौरी गांव के पास बुधवार देर रात दो बाइकों की टक्कर में सिपाही की मौत हो गई। मुरादाबाद के थाना छजलैर क्षेत्र के छज्जूपुरा देयम गांव के रहने वाले अट्ठाईस वर्षीय विकास कुमार 2019 में पुलिस विभाग में सिपाही पद पर भर्ती हुआ था। मौजूदा समय में वह बारासगवर थाना की चौकी ऊंचगांव में तैनात था। बुधवार रात करीब 11.30 बजे वह थाना में डाक रिसीव करा चौकी लौट रहा था। बारा सगवर क्षेत्र के परौरी गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। हेलमेट न लगा होने से सिपाही के सिर में गंभीर चोट लग गई। पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि मृतक सिपाही के परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।