Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsPolice Arrest Bangladeshi Gang for Currency Fraud in Unnao

विदेशी मुद्रा का झांसा देकर ठगी में बांग्लादेशी गिरोह के पांच गिरफ्तार

Unnao News - उन्नाव में विदेशी मुद्रा का झांसा देकर ठगी करने वाले बांग्लादेशी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने एक व्यक्ति से 1.55 लाख रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने उनके पास से नकदी, फर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 24 Feb 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
विदेशी मुद्रा का झांसा देकर ठगी में बांग्लादेशी गिरोह के पांच गिरफ्तार

उन्नाव, संवाददाता। विदेशी मुद्रा का झांसा देकर ठगी करने वाले बांग्लादेशी गिरोह के दो महिलाओं समेत पांच शातिरों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से एक दर्जन से अधिक मोबाइल, रुपये और अन्य सामान बरामद हुए। पुलिस लाइन सभागार में एसपी दीपक भूकर ने बताया कि रायबरेली के कलही गां के पूरेचंदू मजरा निवासी मानू सोनी ने बीघापुर थाने में तहरीर देकर बताया था कि दो अज्ञात लोगों ने भारतीय मुद्रा के बदले सऊदी मुद्रा रियाल देने का लालच देकर 1.55 लाख रुपये की ठगी कर ली। बदले में उस कागज की गड्डी देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। इसके आधार पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस और एसओजी ने सोमवार सुबह ठगपुरवा कट के पास दबिश देकर मथुरा स्थित जमुना पार लोहवन के रघुवीर बिहार कॉलोनी निवासी अब्दुल जलील, यहीं के रहने वाले मिन्टू, उसकी पत्नी हमीदा और अफरोजा पत्नी खैरुल तथा पश्चित बंगाल जिला उत्तर चौबीस थाना जीवन तला के काली कतला निवासी मासूम मुल्ला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने ठगी करने की बात स्वीकार कर ली। इनके पास मिले बांग्लादेशी पासपोर्ट और अभिलेखों की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं मुकदमे

गिरफ्तार जालसाज अब्दुल जलील, मासूम मुल्ला, मिन्टू, हमीदा और अफरोजा के पास से पुलिस ने करीब 44 हजार रुपये की नकदी, फर्जी दस्तावेज, बाइक, मोबाइल, सिम कार्ड, बांग्लादेशी वीजा, पासपोर्ट, नोटनुमा कागज के बंडल और बैंक ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट आदि बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह इसी तरह लोगों को फंसाकर ठगी करते थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपितों में मिन्टू, अफरोजा व हमीदा पर तीन-तीन तथा अब्दुल जलील पर दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

कई राज्यों में वारदात करने की आशंका

गिरोह के सदस्य भोले-भाले लोगों को बहलाकर भारतीय मुद्रा के बदले सऊदी रियाल देने का लालच देते थे। इसी क्रम रायबरेली के मानू सोनी से एक लाख पचपन हजार रुपये ठग लिए और बदले में कागज की गड्डी पकड़ा दी गई। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने तहरीर दी थी। पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह कई राज्यों में ठगी की वारदात में संलिप्त रहा होगा। पुलिस अब इनके संपर्क सूत्रों और नेटवर्क की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें