Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsOperation Muskaan Police Reunites 111 Lost Mobile Phones with Owners in Unnao

ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी हुए 24 लाख के मोबाइल वापस लौटाए

Unnao News - उन्नाव में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 111 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए और उनके मालिकों को सौंप दिए। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि इस पहल से लोगों को राहत मिली है और यह पुलिस और जनता के बीच विश्वास को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 27 April 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी हुए 24 लाख के मोबाइल वापस लौटाए

उन्नाव। जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 111 गुम हुए मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिया है। मोबाइल मिलने पर पुलिस की इस पहल से सैकड़ों लोगों के चेहरे पर खुशी लौट आई। एसपी दीपक भूकर ने शुक्रवार लाइन सभागार में बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य खोए हुए मोबाइल को ट्रैक कर उन्हें उनके असली मालिकों तक पहुंचाना है। यह पहल न केवल लोगों की परेशानी दूर करती है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास को भी मजबूत बनाती है। पुलिस ने आधुनिक तकनीकों और सर्विलांस सिस्टम की मदद से इन 111 मोबाइल फोनों का पता लगाया। पुलिस टीम ने आईएमईआई नंबर ट्रैकिंग, सर्विस प्रोवाइडर्स के सहयोग और अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग करके इन मोबाइल को खोजा। बरामद किए गए फोन अलग-अलग कंपनियों व मॉडलों के थे। जिनकी कीमत करीब 24 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। एसपी ने अपील की कि अगर किसी का मोबाइल खो जाए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराएं। कहा कि ऑपरेशन मुस्कान आगे भी जारी रहेगा और पुलिस टीम खोए हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास करती रहेगी।

मोबाइल मिलने पर जताई खुशी

मोबाइल मिलने पर लाभार्थियों ने पुलिस के अभियान की सराहना की। सभागार में मौजूद सदर के रजईखेड़ा गांव निवासी मनोज ने बताया कि सात माह पहले पत्थर काटने का काम करने गया था। जहां से मोबाइल कोई उठा ले गया था। बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मोबाइल कभी मिलेगा, लेकिन पुलिस ने खोजकर सुपुर्द कर दिया। इसी क्रम में सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सहरावां गांव निवासी शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि वह पान की दुकान करता है। 23 सितंबर 2023 को दूध लेने गया था। मोबाइल गिर गया था। पुलिस ने उसे ढूंढ कर सौंप दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें