Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsMurder Accused on the Run Court Issues Attachment Notice in Sharda Nagar

वांछित हत्यारोपी के घर डुगडुगी पिटवा कुर्क नोटिस की चस्पा

Unnao News - शुक्लागंज, संवाददाता। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के शारदा नगर में रहने वाला एक हत्या का

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 27 Dec 2024 12:06 AM
share Share
Follow Us on
वांछित हत्यारोपी के घर डुगडुगी पिटवा कुर्क नोटिस की चस्पा

शुक्लागंज, संवाददाता। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के शारदा नगर में रहने वाला एक हत्या का आरोपी फरार चल रहा था। कोर्ट में हाजिर न होने पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने न्यायालय से कुर्क उद्धघोषण की कार्रवाई की है। गुरुवार को वांछित अपराधी के घर डुग्गी पिटवा कर न्यायालय में हाजिर होने की नोटिस चस्पा की गई।

कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर शारदा नगर बस्ती में रहने वाले धीरज पुत्र सुरेश पर हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसपर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्क उद्वघोषण व नोटिस चस्पा का आदेश कोर्ट से लिया गया। गुरुवार को पुलिस बल की मौजूदगी में हत्यारोपी के घर पर डुग्गी पिटवा कर नोटिस चस्पा की गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के न मिलने पर सीआरपीसी की धारा 83 के तहत संपति कुर्क का आदेश कोर्ट से लेकर कार्यवाही की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें