Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFire Incident in Unnao Short Circuit Destroys Goods Worth 6 Lakhs

उन्नाव में शॉर्ट-सर्किट से गोदाम में आग, लाखों का सामान राख

Unnao News - उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में शार्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई। आग ने गोदाम को चपेट में ले लिया और करीब छह लाख रुपये का परचून का सामान जलकर राख हो गया। परिजनों ने शोर मचाया और ग्रामीणों ने आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 23 Feb 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
उन्नाव में शॉर्ट-सर्किट से गोदाम में आग, लाखों का सामान राख

उन्नाव संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के चकलवंशी कस्बा के परियर मार्ग स्थित घर में शनिवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने गोदाम को चपेट में ले लिया। आग की तपिश से परिजनों को जानकारी हुई तो शोर मचाया। जिस पर ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। मगर सफलता नही मिली तो फायर स्टेशन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब तक छह लाख रुपये कीमत का परचून का सामान जल कर राख हो गया। पीडित ने घटना की सूचना पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल को दी है। कस्बा चकलवंशी के परियर मार्ग पर रहने वाले रंजीत कुमार घर पर परचून की थोक और फुटकर दुकान चलाता है और घर के अंदर ही गोदाम बना रखा था। जबकि दूसरी मंजिल पर परिवार के साथ रहता है। शनिवार देर रात शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई। जिससे बीड़ी, सिगरेट, माचिस, साबुन, सब्जी व पान मसाला सहित अन्य सामान जलने लगा। घर में धुंआ भर गया और ऊपर की मंजिल पर सो रहे परिजनों को सांस लेने में दिक्कत हुई तब उन्हें घर में आग लगने की जानकारी हुई। तभी परिजनों ने मदद के लिए गुहार लगाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग बढती ही जा रही थी तो फायर स्टेशन को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचे दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। जब तक दमकल कर्मियों से आंख पर काबू पाया जाता, तब तक करीब छह लाख रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। पीडित ने क्षेत्रीय लेखपाल घनश्याम पांडे को घटना की सूचना दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें