तंबू निर्माण और कैंप फायर की विजेता टीमों का सम्मान
Unnao News - फोटो संख्या 18 प्रशिक्षकों को सम्मानित करती डॉइट प्राचार्य अमिता सिंह फोटो संख्या 18 प्रशिक्षकों को सम्मानित करती डॉइट प्राचार्य अमिता सिंह

उन्नाव। संवाददाता। जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित डीएलएड बैच 2022 का स्काउट गाइड विशेष इंट्रोडक्टरी कोर्स का समापन ध्वज अवतरण के साथ संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों ने एक दूसरे से बाया हाथ मिलाकर अभिवादन किया। शिविर के आखिरी दिन बिना बर्तन के भोजन और तम्बू निर्माण सभी टोली द्वारा किया गया। उप शिक्षा निदेशक /डायट प्राचार्य अमिता सिंह और स्काउट कमिश्नर अजब सिंह यादव ने सभी टेंटों का निरीक्षण किया। तंबू निर्माण और कैंप फायर के विजेता टीमों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कैंप फायर प्रतियोगिता में रानी अवंती बाई लोधी टीम प्रथम, इंदिरा गांधी कंपनी द्वितीय और भरत स्काउट टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तंबू निर्माण मे वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई गाइड कंपनी प्रथम, गौरैया गाइड कंपनी द्वितीय और जननी गाइड टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेवा कार्य के लिए नैंसी शुक्ला, आशीष यादव, शुभम शुक्ला, प्रिया कुशवाहा, अपूर्वा, एशिता, आकांक्षा, संदीप को सम्मानित किया गया। प्रशिक्षक मंडल में ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट भरत कुमार, गाइड कैप्टन डॉ. प्रज्ञा त्रिवेदी, डीटीसी गाइड नीता सिंह, सहायक लीडर ट्रेनर अलोपी शंकर मिश्रा, लीडर ट्रेनर दिनेश यादव, सचिव रवि कुमार पांडेय, स्काउट कमिश्नर अजब सिंह, कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर बृजेश कुमार यादव को भी अंग वस्त्र और मेमंटो देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।