Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsCyber Team Recovers 6500 for Victim in Unnao Online Transaction Fraud
साइबर पुलिस ने खाते में वापस कराई धनराशि
Unnao News - पीड़ित के खाते में वापस कराई धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कराई धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कराई धनराशि
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 26 April 2025 11:57 PM

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के पहली खेड़ा कस्बा के रहने वाले तेजभान ने आन लाइन साइबर पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर बताया था कि फोन पे के माध्यम से 1 मार्च 2025 को 65 सौ रूपये का गलत ट्रांजेक्शन हो गया था। लाभार्थी बैंक खाता धारक से रूपये वापस न करने की जानकारी दी गई थी। सदर कोतवाली की साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में 6500 सौ रूपये की धनराशि वापस कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।