Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsACMO Inspects Private Hospitals in Unnao Ensures Fair Treatment for Nursing Staff

नर्सिंग स्टाफ के लिए काम के घंटे तय करें : एसीएमओ

Unnao News - उन्नाव में एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह ने निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। नर्सिंग स्टाफ के काम के घंटे निर्धारित करने और उचित वेतन देने के निर्देश दिए। नर्सों से कहा गया कि किसी भी समस्या पर विभाग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 6 Feb 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
नर्सिंग स्टाफ के लिए काम के घंटे तय करें : एसीएमओ

उन्नाव, संवाददाता। एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह ने बुधवार को निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान संचालकों को निर्देश दिए कि नर्सिंग स्टाफ के काम के घंटे तय किए जाएं और उचित वेतनमान दें। नर्सों से कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर वह विभाग को सूचित करें। उत्पीड़न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना काल में जब अपने ही अपनों का साथ छोड़ रहे थे, तब उस दौर में नर्सें मरीजों के इलाज के लिए मैदान में डटी थीं। उन्होंने न तो खुद की चिंता की और न ही परिजनों की। नि:स्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने के बावजूद नर्सिंग स्टॉफ को न तो पर्याप्त सम्मान मिलता है और न ही वेतन। इससे वह आहत हैं। आलम यह है कि रिस्क जोन में काम करने के बावजूद उन्हें पेसेंट केयर भत्ता तक नहीं मिलता है। निजी अस्पताल संचालकों की मनमानी का आलम यह है कि महज छह से सात हजार रुपये में 10 से 12 घंटे की शिफ्ट करवाई जा रही है। इसके बावजूद उनकी मूलभूत जरूरतों को भी पूरा नहीं किया जा रहा है। इसी को लेकर आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने ‘बोले उन्नाव अभियान के तहत ‘हमारी सेवा को इनाम नहीं सुरक्षा की दरकार शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया। एसीएमओ ने बुधवार को निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया और नर्सिंग स्टॉफ से उनकी दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। कई जगहों पर अव्यवस्थाएं मिलने पर अस्पताल संचालकों को नर्सिंग स्टॉफ के साथ बेहतर व्यवहार करने और तय मानक के अनुसार वेतन देने के निर्देश भी दिए। एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग स्टॉफ का खास योगदान होता है। अस्पताल संचालकों को नर्सिंग स्टॉफ को समुचित वेतन और संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी शिकायत मिलने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें