Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao News34th Annual Nirankari Satsang on Republic Day in Hasan Ganj

गणतंत्र दिवस पर निरकांरी भवन में होगा सत्संग

Unnao News - हसनगंज में निरकांरी सत्संग भवन पर गणतंत्र दिवस पर 34 वां वार्षिक निरकांरी सत्संग आयोजित होगा। इसमें लखनऊ, उन्नाव, संडीला, सीतापुर और आसपास के गांवों से हजारों अनुयायी शामिल होंगे। कार्यक्रम में लंगर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 25 Jan 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
गणतंत्र दिवस पर निरकांरी भवन में होगा सत्संग

न्योतनी, संवाददाता। हसनगंज में निरकांरी सत्संग भवन पर गणतंत्र दिवस पर 34 वां वार्षिक निरकांरी सत्संग हर साल की तरह मंडल की ओर से बड़े हर्षोल्लास के साथ सत्संग का होगा। जिसमें लखनऊ, उन्नाव, संडीला, सीतापुर, लखनऊ व क्षेत्र के आसपास के गांवों से निरकांरी अनुयायी हजारों की संख्या में पहुंच कर सत्संग का आनंद उठाते व लंगर तथा निरकांरी मिशन की पुस्तकों का स्टाल लगाया जाता और ब्रह्म ज्ञान भी दिया जाता है। सत्संग के मुख अतिथि निरकांरी मिशन छिबरामऊ कानपुर के राजकुमार गुप्ता ज्ञान प्रचारक अपने मुखार विंदु से सत्संग को संबोधित करेंगे। सत्संग समय दोपहर बारह बजे से शाम तीन बजे तक होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें