Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The first digital highway will be built between Barabanki and Bahraich in UP

यूपी में बाराबंकी से बहराइच के बीच बनेगा पहला डिजिटल हाईवे, और आरामदायक होगा सफर

यूपी में बाराबंकी से बहराइच के बीच डिजिटल हाईवे बनेगा। अगले साल मार्च से बनने वाला चार लेन का राजमार्ग प्रदेश का पहला डिजिटल हाईवे होगा। जल्द एस्टीमेट बनेगा। इस हाईवे से सुरक्षित और और आरामदायक सफर होगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ। अवनीश जायसवालTue, 24 Dec 2024 05:56 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में बाराबंकी से बहराइच के बीच बनेगा पहला डिजिटल हाईवे, और आरामदायक होगा सफर

यूपी में पहला डिजिटल हाईवे बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह हाईवे बाराबंकी और बहराइच के बीच बनेगा। करीब 101 किलोमीटर लंबा डिजिटल हाईवे चार लेन का होगा। इसके किनारे ऑप्टिक फाइबर केबल बिछाई जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। मार्च 2025 से इस हाईवे के निर्माण की तैयारी है।

एनएचएआई की योजना देश में 10 हजार किलोमीटर लंबा डिजिटल हाईवे बनाने की है। इसकी शुरुआत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे और हैदराबाद-बेंगलुरू कॉरिडोर से हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी-बहराइच हाईवे को केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। परियोजना के तहत एनएच-927 कॉरिडोर के 101.54 किमी हिस्से को चार लेने में विकसित किया जाएगा। इस डिजिटल हाईवे का संपर्क लखनऊ, श्रावस्ती एयरपोर्ट, नेशनल हाईवे-27 और भारत-नेपाल सीमा से होगा।

क्या होता है डिजिटल हाईवे

डिजिटल हाईवे या सड़कें ऐसे प्लेटफार्म होते हैं जो टेक्नोलॉजी, डाटा और कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करके रोड नेटवर्क को बेहतर बनाती हैं। इसमें हाईवे की डिजाइन, निर्माण, ऑपरेशन पर फोकस होता है। इससे सुरक्षित यात्रा, तेज डिलीवरी और बेहतर यात्रा अनुभव मिलता है।

ये भी पढ़ें:बैंक के 42 लॉकर काटने वाला बदमाश लखनऊ में एनकाउंटर में ढेर, तीन अभी भी फरार

हादसे मुक्त होंगे हाईवे

डिजिटल हाईवे को इलेक्ट्रॉनिक और आधुनिक सड़क सुरक्षा सिस्टम से लैस किया जाएगा। 24 घंटे नेटवर्क और कदम-कदम पर एनपीआर कैमरे होंगे। समूचा हाईवे रात के समय रोशनी से जगमग रहेगा। इससे वाहन चालकों की चूक से होने वाले हादसों से बचा जा सकेगा। रास्ते में चालकों को अलर्ट भी किया जाता रहेगा।

खोदनी न पड़े सड़क, इसलिए पहले बिछेगा केबल

डिजिटल हाईवे के एक किनारे तीन मीटर चौड़ाई में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएगी ताकि बाद में केबल के लिए सड़क न खोदनी पड़े। केबल बिछने के बाद दूरसंचार और इंटरनेट सेवाओं को सीधे तौर पर इलेक्ट्रानिक उपकरण से जोड़ा जा सकेगा। इसके लिए केबल उपयोग करने वाली कंपनी को वेब पोर्टल के जरिए निर्धारित मूल्य पर हाईवे की सड़क को पट्टे पर दिया जाएगा।

लखनऊ परियोजना निदेशक एनएचएआई सौरभ कनौजिया ने बताया कि डिजिटल राजमार्ग निर्माण के दिशा में बाराबंकी-बहराइच हाईवे को मंजूरी मिली है। अभी यह हाईवे दो लेन का है। अब चार लेन में तब्दील किया जाएगा। भूमि पैमाइश और सर्वे का काम शुरू हो चुका है। निर्माण-कार्य भी जल्दी शुरू होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें