Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़teacher punished a class one student for not wearing school uniform angry family members uproar in Bulandshahr

स्कूल ड्रेस पहनकर नहीं आने पर कक्षा एक की छात्रा को टीचर ने दी ऐसी सजा, गुस्साए परिजन, हंगामा

  • यूपी के बुलंदशहर में कक्षा एक की छात्रा के साथ शर्मनाक करतूत की है। बिना स्कूल ड्रेस के पहुंची छात्रा के साथ क्लास टीचर ने अमर्यादित व्यवहार किया और ढाई घंटे तक पूरी क्लास के सामने छात्रा को खड़े रखा। इस पर गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल ड्रेस पहनकर नहीं आने पर कक्षा एक की छात्रा को टीचर ने दी ऐसी सजा, गुस्साए परिजन, हंगामा

यूपी के बुलंदशहर में लखावटी स्थित केडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा एक की छात्रा बिना ड्रेस कोड स्कूल पहुंची। आरोप है कि क्लास टीचर ने उससे अमर्यादित व्यवहार किया और ढाई घंटे तक पूरी क्लास के सामने छात्रा को खड़े रखा। घटना से गुस्साए परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी कारवाई की बात कहकर उन्हें शांत किया। पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली है।

खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छह वर्षीय बच्ची लखावटी के केडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा एक की छात्रा है। परिजनों के अनुसार शनिवार को छात्रा यूनिफार्म की जगह दूसरे कपड़ों में स्कूल गई थी। आरोप है कि क्लास टीचर ने छात्रा से अमर्यादित व्यवहार किया और पूरी क्लास के सामने करीब ढाई घंटे तक खड़ा रखा। स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर पहुंची छात्रा ने परिजनों की घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की बात कहकर परिजनों को शांत किया। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने थाने में तहरीर नहीं दी थी।

उधर, पीड़ित छात्रा के पति ने मेरी बेटी स्कूल की फुल ड्रेस पहनकर नहीं गई थी। उसकी क्लास टीचर ने बेटी समेत अन्य तीन चार छात्राओं से अमर्यादित व्यवहार किया। प्रिंसिपल और टीचर को घटना से अवगत कराया गया। आरोपी टीचर पर सख्त कारवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:UP बोर्ड परीक्षा से पहले शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही, निर्देश के बावजूद गलती

प्रधानाचार्य केडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी विभा शर्मा ने बताया कि छात्रा के परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार हैं। क्लास टीचर ने छात्राओं के जूते और मौजे उतरवाए थे। इस मामले में मेरे स्तर से जांच की जा रही है।

बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें