Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsYouth Tied to Pole for Theft Allegations in Mahuari Ashapur Village

चोरी के आरोप में युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पोल में बांधा

Sultanpur News - जयसिंहपुर के महुआरी आशापुर गांव में एक युवक को चोरी के आरोप में पकड़कर पोल में बांध दिया गया। युवक ने चोरी की बात कबूल करते हुए एक वीडियो में बयान दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर युवक को ले जाया गया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 21 Feb 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
चोरी के आरोप में युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पोल में बांधा

जयसिंहपुर, संवाददाता। गुरुवार को महुआरी आशापुर गांव में एक युवक को चोरी के आरोप में पकड़कर कुछ ग्रामीणों ने पोल में बांध दिया। सूचना पीआरवी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई। एक वीडियो भी जारी हुआ है, जिसमें युवक चोरी की बात करते हुए सुना जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नही करता है। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के महुआरी आशापुर गांव में चोरी के शक में युवक को पकड़ लिया। आक्रोशित कुछ लोगों ने उसे एक पोल में रस्सी से बांध दिया। जिसके बाद युवक ने एक राइसमिल समेत कुछ स्थानों पर चोरी की बात कबूल कर रहा है। इस तरह का एक वीडियो भी व्हाट्सप पर जारी किया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ ले गई। दोस्तपुर पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें