Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsYoung Man Dies in Road Accident While Riding to Sister s House

पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर, मौत

Sultanpur News - जयसिंहपुर में एक सड़क हादसे में 24 वर्षीय सावन गुप्ता की मौत हो गई। वह अपनी बहन के घर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 23 Feb 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर, मौत

जयसिंहपुर। सड़क हादसे में रविवार को एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक बाइक से अपनी बहन के यहां जा रहा था । तेज रफ्तार वाहन ने उसको टक्कर मार दी। चपेट में आकर युवक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को कब्जे में ले लिया है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के नुमाये गांव निवासी सावन गुप्ता (24) पुत्र पवन गुप्ता उर्फ चौकीदार रविवार को दोपहर करीब बारह बजे घर से बाइक लेकर धनपतगंज के मायंग अपनी बहन रेनू के यहां जा रहा था। वह कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी चौराहे स्थित शराब के ठेके के पास पहुंचा था कि इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी ।चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपी पिकअप वाहन को कब्जे में लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें