Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsWater Supply Crisis Villages in Bhadaiya Block Suffer Due to Damaged Pipes Under Jal Jeevan Mission

गांवों में दम तोड़ रही हर घर जल पहुंचाने की योजना

Sultanpur News - भदैंया ब्लॉक के गांवों में जल जीवन मिशन के तहत स्थापित अंडर ग्राउंड पाइपें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में पानी की टंकी बनाकर रखी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 17 Feb 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
गांवों में दम तोड़ रही हर घर जल पहुंचाने की योजना

चंद दिनों में जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुई जल जीवन मिशन की अंडर ग्राउंड पाइप भदैंया ब्लॉक के आधा दर्जन से अधिक गांवों में नहीं पहुंच रहा टोटियों में पानी

भदैंया, संवाददाता

गांवों में हर घर जल पहुंचाने योजना भदैंया ब्लॉक के गांवों में कागजी साबित हो रही है। गांवों में स्थापित पानी की टंकी महज दिखावाकर बनकर रह गई है। जल जीवन मिशन की ओर से बिछाई गईं अंडर ग्राउंड पाइपें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे टोटियों तक पानी नहीं पहुंच रहा है।

भदैंया ब्लॉक मुख्यालय के उत्तरी दिशा में बसे जादीपुर, मलिकपुर, अहिरौली, करोमी, कुछमुछ, वजूपुर आदि दर्जनभर गांवों के लोग आज भी टोटियों से पानी भरने के लिए तरस रहे हैं। मलिकपुर गांव में करीब पांच वर्ष पूर्व स्थापित पानी की टंकी निष्प्रयोज्य साबित हो रही है। गांव में बिछाई गई पाइपें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। दो-चार दिन भी लोगों को टोटियों से पानी नहीं मिला। ग्राम प्रधान मलिकपुर बलभद्र बताते हैं कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। प्रधान प्रतिनिधि फहीम अहमद ने बताया कि ट्रायल तो हुआ था, लेकिन जगह-जगह पाइपें ब्लॉक होने से पानी आगे नहीं बढ सका। उन्होंने बताया कि शिकायत करके थक चुके हैं, कोई सुनने वाला नहीं है। यही हाल, जादीपुर ग्राम सभा में भी है। अधिकांश जगहों पर लगी टोटियों में आज तक पानी नहीं टपका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें