सुलतानरपुर-एक मई को धरना प्रदर्शन करेंगे शिक्षक
Sultanpur News - सुलतानपुर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों की पुरानी समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई। एक मई को धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें पेंशन बहाली,...

सुलतानपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की वर्षों से लंवित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक संसाधन केंद्र कुड़वार पर शनिवार को बैठक हुई। अध्यक्षता संघ ब्लॉक अध्यक्ष निजाम खान ने की। बैठक में आगामी एक मई को प्रस्तावित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई। धरने के माध्यम से शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, प्रोन्नत वेतनमान, चयन वेतनमान की त्रुटियों, स्थानांतरण, दिव्यांग भत्ता, विद्यालय समय निर्धारण, आधार कार्ड संशोधन की बाध्यता और लंवित पदोन्नतियों जैसे बुनियादी मुद्दों पर शासन का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।