सुलतानपुर-यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2025 का रिजल्ट
Sultanpur News - सुलतानपुर में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2025 के परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की गई। हाईस्कूल में 39815 में से 37581 ने परीक्षा दी, जिसमें 33730 उत्तीर्ण हुए। इंटर में 40296 में से 38435 ने...

सुलतानपुर। शुक्रवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2025 के परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में कुल पंजीकृत 39815 परीक्षार्थियों में से परीक्षा में 37581 शामिल हुए। 33730 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। 2234 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। हाईस्कूल का रिजल्ट 89.75 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल के 3851 परीक्षार्थियों को रिजल्ट अटका हुआ है। इंटरमीडिएट में कुल 40296 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसमें से 38435 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। 30714 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। इंटर का रिजल्ट 79.91 प्रतिशत रहा। इंटर के 7721 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट अटका हुआ है। 1861 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। जिले के यूपी बोर्ड परीक्षा प्रभारी जितेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि परीक्षा के दौरान इस बार कोई नकलची नहीं मिला। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए उड़ाकादलों ने कड़ी मेहनत की थी।
24 से 12 मार्च तक चली थी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा:
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से शुरु होकर 12 अप्रैल तक चली थी। परीक्षा 18 दिन तक परीक्षा चली। जिले के 127 केन्द्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई थी। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से लेकर दो अप्रैल तक चला। 14 दिन में मूल्यांकन का कार्य पूरा हो गया। 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया।
----
पांच वर्षों में यूपी बोर्ड जारी होने वाले रिजल्ट की सूची:
वर्ष 2021 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 31 जुलाई को यूपी बोर्ड की ओर से जारी किया गया। वर्ष 2022 में हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट 18 जून को जारी किया गया। वर्ष 2023 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया गया। वर्ष 2024 में हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया। वर्ष 2025 को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 25 अप्रैल का जारी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।