Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsTwo Youths Injured in Bike Accident Due to Stray Animal in Chanda
सुलतानपुर-छुट्टा मवेशी से भिड़ी बाइक, युवक घायल
Sultanpur News - चांदा के कोतवाली नगर के निवासी सूरज निषाद और बाल गोविन्द एक मित्र से मिलने गए थे। शोभीपुर गांव के पास उनकी बाइक आवारा पशु से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 27 April 2025 01:02 AM

चांदा। कोतवाली नगर के चुनहा निवासी सूरज निषाद और बाल गोविन्द चांदा के अमरुपुर में अपने किसी मित्र से मिलने गए थे। तभी कोथरा अमरुपुर मार्ग के शोभीपुर गांव के समीप उनकी बाइक के सामने आवारा पशु आ गया। युवकों की बाइक आवारा पशु से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर कमैचा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।