Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsTragic Accident Two Family Members Killed in JCB Bike Collision in Lumbhua

जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

Sultanpur News - लंभुआ में एक जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग और उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में बुजुर्ग की मौत हो गई, और भतीजे को लखनऊ ले जाते समय उसकी भी मृत्यु हो गई। इस घटना ने परिवार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 27 April 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर बाईपास के पास जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग व व उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया और युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। एक ही परिवार के दोनों की मौत से घर में कोहराम मच गया। चांदा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी कला निवासी शिवराम यादव (35) अपने बड़े पिता झगरु यादव (60) को बाइक से लंभुआ बाजार किसी आवश्यक कार्य से ले आ रहा था। रास्ते में लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर बाईपास के पास जेसीबी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया और युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शिवराम की गंभीर हालत देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। उधर एक ही परिवार के दो लोगों की दुर्घटना में मौत से कोहराम मच गया। दुर्घटना में मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। कोतवाली प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया की जेसीबी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें