Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsTraffic Jam Crisis in Dostpur ADM Takes Action Against Encroachment

दोस्तपुर में शादी के सीजन में भीषण जाम, प्रशासन सख्त

Sultanpur News - दोस्तपुर कस्बे में शादी-ब्याह के मौसम में सड़क जाम की समस्या बढ़ गई है। अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान इस पर ध्यान दिया और अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि वे अपना अतिक्रमण हटा लें। यदि कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 27 April 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
दोस्तपुर में शादी के सीजन में भीषण जाम, प्रशासन सख्त

दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर कस्बे में सड़क जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है, लेकिन शादी-ब्याह के मौसम के दस्तक देते ही हालात और भी बदतर हो गए हैं। दिन में तेज धूप और लू के कारण थोड़ी राहत रहती है, लेकिन शाम होते ही बारात की गाड़ियों के आवागमन से कस्बे की रफ्तार थम जाती है और लंबा जाम लग जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ब्लॉक चौराहे पर बड़े वाहनों को बाईपास मार्ग से मोड़ने की व्यवस्था की जाए तो जाम की समस्या से कुछ हद तक निजात मिल सकती है। हालांकि, कस्बे में जाम का मुख्य कारण सड़कों पर अतिक्रमण और ठेले वालों का जमावड़ा है।

बुधवार को दोस्तपुर नगर पंचायत के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सुवेंदु सुधाकरण ने भी इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लिया। उन्होंने एसडीएम कादीपुर और अधिशासी अधिकारी दोस्तपुर को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत को पूरे कस्बे में अनाउंसमेंट कराकर अतिक्रमणकारियों और सड़क पर दुकान लगाने वालों को चेतावनी देने के लिए कहा है कि वे स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लें और सड़कों को खाली करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो संबंधित लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा और उसके बाद जब्ती की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। एडीएम ने जोर देकर कहा कि सड़कें चलने के लिए होती हैं और सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें