Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsTraffic Chaos as Pilgrims Increase on Ayodhya-Prayagraj Route

अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर वाहनों का दबाव और बढ़ा

Sultanpur News - गोसाईंगंज में अयोध्या-प्रयागराज यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि के कारण यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हाईवे पर लंबी कतारें और रूट डायवर्जन के कारण स्थानीय लोगों को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 23 Feb 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर वाहनों का दबाव और बढ़ा

गोसाईंगंज। अयोध्या-प्रयागराज की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की संख्या का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसने ग्रामीण और लिंक मार्गो को भी चपेट में ले लिया है। देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं, यातायात बाधित होने से परेशानी है। शनिवार रात टांटिया नगर बाईपास और कटका में भीषण जाम लग गया, जो रविवार को भी जारी रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू किया,इसके कारण टांडा-बांदा और लखनऊ-बलिया हाईवे पर भी भारी यातायात दबाव देखने को मिला। अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर शनिवार रात करीब नौ बजे,रविवार को दिनभर रुक-रूक कर टांटिया नगर बाईपास से पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया,इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने टांटिया नगर बाईपास पर बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को लखनऊ-बलिया मार्ग की ओर मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन भारी संख्या में श्रद्धालु वैकल्पिक मार्गों से अयोध्या की तरफ जाते दिखे।

बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना सहित कई राज्यों से आए श्रद्धालु बरौंसा-बगियागांव होकर पीढ़ी पहुंचे, लेकिन उन्हें कूरेभार होते हुए अयोध्या जाने से रोक दिया गया। रविवार शाम साढ़े चार बजे द्वारिकागंज से सेमरी मोड़ से आगे तकरीबन तीन किलोमीटर जाम लग गया। कटका के सेमरी मोड़ पर भी यातायात नियंत्रण के लिए टांडा-बांदा हाईवे की ओर डायवर्जन किया गया। हालांकि, पुलिस को कई बार बैरियर हटाने पड़े, जिससे श्रद्धालुओं को सीधे अयोध्या की ओर जाने की अनुमति दी गई। लंभुआ-पीढ़ी मार्ग पर भी वाहनों की लंबी कतारें देखी गई, जिससे स्थानीय लोगों को दियरा, बगियागांव जैसे बाजारों में आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन को यातायात प्रबंधन में मशक्कत करनी पड़ रही है। थनाध्यक्ष गोसाईगंज अखिलेश सिंह ने बताया बड़े वाहनों से श्रद्धालुओं की आवागमन में कमी आई है। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके इसके लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

इनसेट

जाम की समस्या से परीक्षार्थी हो सकते है परेशान

सुलतानपुर: यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। गोसाईंगंज क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर कटका बाजार में दो परीक्षा केंद्र ऐसे है, जहां प्रतिदिन सुबह जाम लग रहा हैं। ऐसे में जाम के चलते छात्र छात्राओं को समस्या हो सकती है। गोसाईंगंज बाजार में एक परीक्षा केंद्र है। इस रोड पर वाहनों का आवागमन पहले की अपेक्षा कई गुना ज्यादा है। इसके अतिरिक्त गौरा,नटौली और पलिया में भी केंद्र बनाया गया है। एसओ अखिलेश सिंह ने बताया कि रूट डाइवर्जन और जाम से जिन परीक्षार्थी को समस्या होगी उनकी मदद पुलिसकर्मी करेगें। उच्चाधिकारियों के निर्देश का पालन किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें