Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsThieves Steal Jewelry and Cash from Saree Merchant s Home in Shastri Nagar Police Investigating

साड़ी व्यापारी के घर से लाखों के गहने और नगदी चोरी

Sultanpur News - कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर में चोरों का कारनामा कोतवाली पुलिस आसपास सीसीटीवी

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 23 Feb 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
साड़ी व्यापारी के घर से लाखों के गहने और नगदी चोरी

कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर में चोरों का कारनामा कोतवाली पुलिस आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

सुलतानपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर में एक साड़ी व्यापारी के घर चोरों ने लाखों रुपए के गहने और नगदी पार कर दी। व्यापारी सुरेंद्र सिंह के घर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सुरेंद्र के पुत्र चरण सिंह ने बताया कि परिवार रात तीन बजे तक जागा हुआ था। सुबह जगने पर किचन खिड़की खुली मिली। चोर इसी रास्ते से घर में घुसे थे। उन्होंने अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शास्त्री नगर चौकी और कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद नुकसान का सही आंकलन किया जाएगा और उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। चरण सिंह ने आरोप लगाया है कि घटना के समय पुलिस की गश्त क्षेत्र में नहीं थी। सुरेंद्र सिंह चौक में साड़ियों की दुकान चलाते हैं। पुलिस यहां आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।

मामला तब सामने आया है जब कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नकबजनी और चोरी की वारदात करने वाले एक गैंग को चिन्हित किया है। गैंग का लीडर आशीष कुमार बंसल है। वह राहुल चौराहा क्षेत्र का रहने वाला है। उसका एक साथी रवि कुमार भी इसी इलाके का निवासी है। दोनों चोरी और नकबजनी की वारदातें करते थे। पुलिस ने इस गिरोह को डी-1/25 नंबर पर पंजीकृत किया है। दोनों आरोपियों पर साल 2023 में पांच अलग-अलग मामलों में चोरी और नकबजनी के आरोप हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें