सुलतानपुर-साइबर ठगों से जागरुकता के लिए विद्यार्थियों ने निकाली रैली
Sultanpur News - सुलतानपुर में कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के रसायन विभाग के छात्रों ने साइबर ठगों से जागरूकता बढ़ाने के लिए जन जागरण रैली निकाली। रैली का उद्घाटन सीओ नगर प्रशांत सिंह एवं विभागाध्यक्ष...

सुलतानपुर,संवाददाता। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान नैक की ओर से मूल्यांकित ए ग्रेड प्राप्त ( स्वायत्तशासी संस्था) के रसायन विभाग के की ओर से छात्र-छात्राओं ने साइबर ठगों से जागरुक बनाने के लिए तिकोनिया पार्क से लेकर गोलाघाट तक जन जागरण रैली निकाली। रैली को मुख्य अतिथि सीओ नगर प्रशांत सिंह एवं रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एमएससी द्वितीय सेमेस्टर एवं एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.आलोक कुमार वर्मा ने कहा कि साइबर अपराधियों से हमें सतर्क रहने की जरूरत है। इसके साथ-साथ ऑनलाइन धन की ठगी होने पर तुरंत भारत सरकार की साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 में कॉल करें। यहां पर मुकेश कुमार कौशल,अमन सिंह, अंकुर सिंह, वैशाली पाठक, शुभम बौद्ध आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।