Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsStudent Scammed at ATM in Lambhua Mother Files Police Complaint

एटीएम कार्ड में हेरा फेरी कर उचक्कों ने उड़ाए 25 हजार

Sultanpur News - मां का एटीएम लेकर लंभुआ में पैसा निकालने गई थी छात्राएटीएम कार्ड में हेरा फेरी कर उचक्कों ने उड़ाए 25 हजारएटीएम कार्ड में हेरा फेरी कर उचक्कों ने उड़ाए

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 30 Jan 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
एटीएम कार्ड में हेरा फेरी कर उचक्कों ने उड़ाए 25 हजार

मां का एटीएम लेकर लंभुआ में पैसा निकालने गई थी छात्रा मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

लंभुआ, संवाददाता

मां का एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने आई छात्रा के एटीएम में हेरा फेरी करके उचक्को ने हजारों रूपयों पर हाथ साफ कर दिया। छात्रा की मां की मोबाइल पर मैसेज आते ही वह दंग रह गई। उन्होंने तत्काल बैंक में सूचना देकर खाते के संचालक पर रोक लगवाया और पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया।

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नरेंद्रापुर निवासिनी निशा सिंह की पुत्री रिशु सिंह लंभुआ में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पैसा निकालने गई थी। उसी समय पीछे खड़े दो उचक्कों ने छात्रा को अपनी बातों में उलझाकर उसका एटीएम बदल लिए और पचीस हजार रुपए खाते से निकाल लिए। जैसे ही श्रीमती निशा सिंह की मोबाइल पर पैसा निकालने का मैसेज आया तत्काल उन्होंने बैंक में फोन द्वारा सूचना देकर खाते के संचालन पर रोक लगवा दिया। फिर कोतवाली लंभुआ में आकर अज्ञात उचक्कों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें