दोस्तपुर पोस्ट ऑफिस में आधार बनवाना टेढ़ी खीर
Sultanpur News - दोस्तपुर के डाकघर में आधार कार्ड बनवाने और सुधार कराने के लिए आवेदकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लंबी कतारों और सीमित फॉर्म वितरण के कारण लोगों को बार-बार आना पड़ रहा है। कर्मचारी की कमी...

दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर क़स्बा स्थित डाकघर में आधार कार्ड बनवाना आसान नहीं रह गया है। यहां आधार कार्ड बनवाने और उसमें सुधार कराने के लिए आवेदकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से फॉर्म मिलने के बावजूद, लोगों को दिनभर इंतजार करना पड़ता है और कई बार तो काम शाम तक भी पूरा नहीं हो पाता, जिससे उन्हें अगले दिन फिर से चक्कर लगाने पड़ते हैं।
कड़ी धूप में सुबह से ही आवेदकों की लंबी कतारें लग जाती हैं। जिसमें छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि फॉर्म हासिल करने के लिए लोग सुबह 5 बजे से ही पोस्ट ऑफिस के बाहर जुटना शुरू हो जाते है। सुबह 10 बजे गेट खुलने के बाद फॉर्म मिलना शुरू होते हैं। उनमें सीरियल नंबर लिखे होने के कारण आगे के नंबर के फॉर्म पाने के लिए भी धक्का-मुक्की की स्थिति बन जाती है।
एक दिन में केवल 30 से 35 फॉर्म ही वितरित किए जाते हैं। यदि किसी का नंबर देर से आता है और काम पूरा नहीं हो पाता, तो उसे अगले दिन फिर से बुलाया जाता है। आधार कार्ड बनवाने आए सोनू ने बताया कि वह पिछले महीने से पोस्ट ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। पहले आने पर उन्हें बताया गया कि काम बंद है क्योंकि अधिकारी प्रशिक्षण पर गए हैं। शनिवार को आने पर उन्हें सोमवार को बुलाया गया और आज उन्हें फॉर्म मिला है, जिससे उन्हें काम पूरा होने की उम्मीद है। आधार बनवाकर लौट रहे लोगों ने बताया की एनरोलमेंट की स्लिप नहीं दी जा रही है। मोबाइल में स्क्रीन से फोटो खिंचवाकर दे देते हैं। इस संबंध में जब आधार कर्मी से बात की गई तो उन्होंने स्टाफ की कमी को काम की धीमी गति का मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा कि अगर पर्याप्त कर्मचारी हों तो दोगुनी संख्या में आधार कार्ड बनाए जा सकते हैं। हालांकि, पोस्टमास्टर राहुल ने स्थिति को सामान्य बताते हुए कहा कि आधार का काम सुचारू रूप से चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।