एक्सप्रेस-वे पर मैजिक सरिया लदे ट्रक से टकराई, चालक गंभीर
Sultanpur News - दोस्तपुर के अमित, जो आजमगढ़ से लखनऊ लौट रहे थे, की गाड़ी एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर में उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें...

दोस्तपुर, संवाददाता लखनऊ के गुडम्बा निवासी अमित, आजमगढ़ से किराना का सामान पहुंचाकर टाटा मैजिक से लखनऊ लौट रहे थे। तभी अचानक, एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक सरिया लदे ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा मैजिक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अमित गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल अमित को सीएचसी दोस्तपुर ले जाया गया। वहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय अंबेडकर नगर रेफर कर दिया।
------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।