सुलतानपुर-सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
Sultanpur News - रविवार को कुड़वार कस्बे में एक सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय राम नाथ मौर्य घायल हो गए। गंभीर स्थिति में उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार में शोक का माहौल...

कुड़वार, संवाददाता। रविवार को कुड़वार कस्बे में सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रविवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के इसरौली गांव निवासी राम नाथ मौर्य (55) को कस्बे के केनरा बैंक के निकट एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में घायल को इलाज के जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां से चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया था। शनिवार को इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में घायल रामनाथ की मौत हो गई । प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया दुर्घटना करने वाले वाहन को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।