Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsRailway Drivers Organization Starts 24-Hour Fast Demanding Better Benefits

एआईएलआरएसए का मांगों को लेकर उपवास

Sultanpur News - सुलतानपुर। एआईएलआरएसए का मांगों को लेकर उपवासएआईएलआरएसए का मांगों को लेकर उपवासएआईएलआरएसए का मांगों को लेकर उपवासएआईएलआरएसए का मांगों को लेकर उपवा

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 20 Feb 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
एआईएलआरएसए का  मांगों को लेकर उपवास

सुलतानपुर। अखिल भारतीय लोको चालक संगठन (एआईएलआरएसए) ने अपनी मांगों को लेकर 24 घंटे का उपवास शुरू किया है। यह उपवास शुक्रवार को रात 8 बजे तक चलेगा। रेलकर्मियों की प्रमुख मांगों में यात्रा भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी और 70 प्रतिशत किलोमीटर भत्ते को मुक्त करने की मांग भी की गई है। लोको चालकों के लिए आठ घंटे की सेवा अवधि का अधिकार भी मांगों में शामिल है।

संगठन ने रेल संचालन में संसाधनों की कमी को दूर करने की मांग रखी है। रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 133(2) के तहत विश्राम अवधि बढ़ाने की मांग भी की गई है। कर्मचारियों ने एक चालक प्रणाली को समाप्त करने की मांग रखी है। शाखा अध्यक्ष अशोक कुमार और सचिव पीके शर्मा के अनुसार, निगरानी कैमरों से चालकों पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। इसे समाप्त करने की मांग भी की गई है। कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग भी रखी है। संगठन नेताओं का कहना है कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण और अनुशासित रहेगा। पर,अगर प्रशासन ने जल्द समाधान नहीं निकाला तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें